Tehri floating huts: अगर आप वीकेंड पर कहीं जाना चाहते हैं और बस एक या दो दिन वहां शांति से गुजराना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। पहली बात तो दिल्ली में रहने वालों के लिए ये जगह बहुत पास है और दूसरा यहां आपके पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं होंगे। दरअसल, हम बात उत्तराखंड के टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हाउस की बात कर रहे हैं। यहां फ्लोटिंग हाउस बने हैं यानी ऐसे घर जो कि पानी पर तैरते हैं। यहां आप एक शानदार सुबह, शाम और रात बीता सकते हैं। इसके अलावा यहां बहुत कुछ खास है करने को। पहले आइए, जानते हैं यहां कैसे पहुंचे और यहां फ्लोटिंग हाउस रहने को कैसे मिलेगा।

दिल्ली से कैसे पहुंचे टिहरी फ्लोटिंग हाउस-How to go delhi to tehri floating huts

दिल्ली से आप टिहरी फ्लोटिंग हाउस पहुंचने के लिए बाय रोड डायरेक्ट जा सकते हैं। इसके अलावा पहले आप ऋषिकेश या देहरादून जा सकते हैं और फिर वहां से आप टिहरी जा सकते हैं। इसके अलावा आप फ्लाइट से पहले ऋषिकेश या देहरादून जा सकते हैं और फिर यहां से टिहरी जा सकते हैं।

टिहरी फ्लोटिंग हाउस के बारे में खास क्या है-What is special about tehri floating huts

ये फ्लोटिंग हाउस टिहरी बांध पर बना हुआ है। एक तरफ से भागीरथी और दूसरी तरफ गंगा और बीच में तैरते घर। इनके आस-पास दूर दूर तक पहाड़ और खूबसूरत प्रकृति के दृश्य हैं। यहां कि सुबह जितनी खूबसूरत है, उससे ज्यादा सुंदर यहां के आस-पास के खूबसूरत दृश्य हैं। साथ ही यहां की शाम काफी म्यूजिकल होती है।

कितना आएगा खर्च, कैसे करें बुकिंग-Tehri lake floating huts price

यहां जाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपको 4 से 5 हजार तक में अच्छे से अच्छा रूम मिल जाएगा। साथ ही आप यहां कैफे में अच्छा वक्त बीता सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से निकलकर मसूरी भी घूमने जा सकते हैं। तो अगर आपके पास दो दिन की छुट्टी है और आप पानी पर रहना चाहते हैं और एक सुंदर समय बिताना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।