सोफा और कारपेट आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि, इन्हें साफ रखना उतना ही मुश्किल होता है। हल्का सा दाग लगने पर भी महंगे से महंगे सोफे का लुक खराब हो जाता है। वहीं, अगर अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों, तो इनपर दाग-धब्बे लगना आम बात है।

अब, अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, यानी आपके सोफे या कारपेट पर भी किसी तरह का दाग लग गया है और ये दिखने में बेहद भद्दा लगने लगा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप सोफा और कारपेट के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

क्या है ये कमाल का हैक?

दरअसल, ये हैक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। अधिक कमाल की बात यह है कि इन दागों को साफ करने के लिए आपको केवल एक शेविंग फॉम और साफ कपड़े की जरूत होगी।

इस तरह साफ करें सोफे और कारपेट पर लगे दाग

  • सबसे पहले दाग लगे हिस्से पर अच्छी मात्रा में शेविंग फॉम लगा लें और थोड़ी देर हल्के हाथों से रगड़ लें। आप चाहें तो इसके लिए किसी सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • हालांकि, ध्यान रहे कि आप सोफे या कारपेट पर ब्रश को बहुत अधिक बल के साथ न रगड़ें, इससे सोफे और कारपेट का फैब्रिक खराब हो सकता है।
  • शेविंग फॉम लगाकर इसे 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • तय समय बाद साफ कपड़े को हल्का गीला कर इससे शेविंग फॉम को साफ कर लें।
  • आखिर में सूखे कपड़े से सोफे को रगड़ लें। इतना करते ही आपके सोफे या कारपेट पर लगे चिकनाई या किसी भी अन्य तरह के दाग-धब्बे पूरी तरह साफ हो जाएंगे। आप आज ही इस आसान ट्रिक को आजमाकर देख सकते हैं।

उम्मीद है ये आसान हैक आपको पसंद आया होगा। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? फिटकरी का यह उपयोग आएगा खूब काम