सर्दी के मौसम में हम ज्यादातर समय जूते पहनकर रहते हैं। ऐसे में कई बार जूतों में गंध बढ़ जाती है। अब, इस स्थिति में अगर जूते कहीं उतारने पड़ जाएं, तो बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
अगर आप भी अक्सर इस तरह की सिचुएशन में फस जाते हैं या आपके जूतों में भी बदबू बढ़ गई है और समय की कमी के चलते आप इन्हें धो नहीं सकते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको बिना धोए जूतों की बदबू दूर करने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
धूप में रखें
जूतों की बदबू दूर करने का सबसे आसान तरीका है, इन्हें कुछ देर धूप में रखना। दरअसल, जूतों में नमी और पसीने के कारण बैक्टीरिया पनपते हैं, जो बदबू का मुख्य कारण होते हैं। ऐसे में जूतों को खुली धूप में रखने से नमी दूर होती है, साथ ही बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे बदबू कम हो जाती है। ऐसे में आप हर बार पहनने के बाद जूतों को कुछ घंटों के लिए धूप में रख सकते हैं।
सिरका
आप व्हाइट विनेगर की मदद से जूतों की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सफेद सिरका और थोड़ा पानी डालकर मिक्स कर लें। इसे जूतों के अंदर स्प्रे करें। दरअसल, सफेद सिरका में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडोराइज़र है, जो नमी और बदबू को सोखने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप रात में सोने से पहले, जूतों के अंदर एक चम्मच बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं और अगली सुबह इसे साफ कर सकते हैं। यह प्रक्रिया जूतों की दुर्गंध को दूर करने में मदद कर सकती है।
टी-बैग्स
टी-बैग्स में मौजूद टैनिन बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। टैनिन एक प्राकृतिक यौगिक है, जिसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ऐसे में आप पहनने के बाद जूतों में टी-बैग रखकर छोड़ सकते हैं। इससे बदबू नहीं बढ़ेगी।
एसेंशियल ऑयल
इन सब से अलग जूतों की बदबू को दूर करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए कुछ कॉटन बॉल्स को एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या यूकेलिप्टस) में डुबोएं और इन्हें रातभर के लिए जूतों में रखकर छोड़ दें। इससे भी जूतों की बदबू दूर हो जाएगी।
इन सरल उपायों को अपनाकर, आप बिना जूतों को धोए उनकी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने दिनचर्या का आनंद ले सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या आलू का रस लगाने से स्किन ब्राइट हो जाती है? एक्सपर्ट से जानें चेहरे पर आलू का रस लगाना चाहिए या नहीं