बारिश का मौसम बेहद सुहाना लगता है। बारिश की बूंदें जहां मौसम को सुहाना बनाती है वहीं घर में गंदगी भी महसूस होने लगती है। बारिश के मौसम में घर कि कितनी भी सफाई क्यों नहीं कर लें कहीं ना कहीं से बदबू जरूर आती है। इस मौसम में घर में सीलन बढ़ने लगती है। सीलन की वजह से दीवारों से लेकर किचन और कमरों तक से बदबू आने लगती है। परेशानी तो तब ज्यादा होती है जब बदबू के साथ ही मक्खियां भी परेशान करने लगती है। बरसात में किचन सिंक की बदबू बेहद परेशान करती है। हालांकि किचन सिंक में बदबू होने का कारण वहां सड़ने वाली सब्जी की ग्रेवी और खाने पीने की चीजें हैं।

अक्सर लोगों की आदत होती है थाली साफ करते समय थाली में मौजूद खाना और ग्रेवी भी सिंक में बहा देते हैं। बरसात में इन खाने की चीजों में कीड़े लग जाते हैं जिसके कारण बदबू आती है। अगर साफ-सफाई ठीक से नहीं की जाए तो ये बदबू पूरे किचन में फैल जाती है। आप भी बरसात में होने वाली बदबू से परेशान हैं तो कुछ खास ट्रिक को अपनाएं। कुछ खास ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से बारिश में होने वाली बदबू से निजात पा सकते हैं।

बैकिंग सोडे से करें सिंक की बदबू दूर

अक्सर ज्यादातर घरों में सिंक स्टील का होता है। स्टील के सिंक को साफ करने के लिए आप बैकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडे का सिंक में इस्तेमाल करने से सिंक के कोने कोने में छुपी गंदगी दूर होगी, साथ ही किचन में परेशान करने वाली बदबू से भी निजात मिलेगी। सिंग की सफाई के लिए बेकिंग सोडा को पूरे सिंक में डाल दें और फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद स्क्रब की मदद से सिंग को साफ करके पानी बहा दें। इस आसान ट्रिक की मदद से आपको सिंक की बदबू से निजात मिलेगी।

किचन में करें इन गोलियों का इस्तेमाल

किचन में बदबू और मक्खियां आपको बीमार कर सकते हैं, इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए आप किचन में और सिंक में नेप्थलीन की गोली का इस्तेमाल करें। इन गोलियों का इस्तेमाल करने से बदबू दूर होगी, साथ ही बैक्टीरियल परेशानियां भी दूर होंगी।

कमरे से आ रही है बदबू तो कॉफी से करें दूर

कॉफी ना सिर्फ पीने में मजे़दार लगती है बल्कि ये कीड़ों और बदबू को भी दूर करती है। इस मौसम में कमरे में मौजूद फर्निचर और कपड़ों से बदबू आने लगती है। कपड़ों और लकड़ी से आने वाली अजीब सी बदबू को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में कॉफी पाउडर को डालें और उसे कपड़ों की अल्मारी में रख दें। कॉफी पाउडर कपड़ों और अल्मारी से आने वाली बदबू से निजात दिलाएगा।

कपूर जलाएं घर महक उठेगा

कपूर का इस्तेमाल सिर्फ मंदिर में पूजा करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसका इस्तेमाल घर को मेहकाने के लिए भी किया जाता है। कपूर को जलाकर कमरे में रखने से कमरे में मौजूद सीलन की बदबू दूर होती है और कमरा महका-महका दिखता है।