How to Get Rid of Ants: गर्मी का मौसम आते ही चींटियों ने परेशान करना शुरू कर दिया है। किचन से लेकर घर के हर कोने तक लाल और काली चींटियां घूमती नजर आ जाती हैं। रोटी से लेकर खाने के हर एक सामान में चींटी लग जाती हैं। कई बार तो यह इतनी झुंड में रहती हैं, जिसको घर से बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस लेख में कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप घर में आए चींटियों को बिना मारे आसानी से भाग सकते हैं।

चींटी भगाने का घरेलू उपाय

सिरका और पानी से भगाएं चींटी

घर आए चींटियों को भगाने के लिए आप सिरका और पानी के घोल का उपयोग कर सकते हैं। इस घोल को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक एक में सफेद सिरका और उतना ही पानी डालें और इसको सही से मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्प्रे में डाल लें। अब चींटी जिस रास्ते से आ रही हैं उसी जगह इसका छिड़काव कर दें। सिरके की गंध से चींटी आसानी से भाग जाएंगी।

नींबू के रस का करें उपयोग

आप नींबू के रस से भी घर आए चींटियों को भगा सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में एक नींबू के रस को डालें। अब आप इसको चींटियों के आने वाले जगहों पर छिड़क दें। दरअसल, नींबू का स्वाद खट्टा होता है, जिसके कारण इसकी गंध से चींटियां दूर रहती हैं।

लौंग और काली मिर्च

लौंग और काली मिर्च के माध्यम से भी आप चींटियों को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए चींटी जहां रह रही हैं वहां पर आप कुछ लौंग या फिर काली मिर्च को रख दें। इसकी तेज गंध से चींटी आसानी से भाग जाएंगी।

नमक का करें छिड़काव

चींटियों के रास्तों पर नमक का छिड़काव करें। चींटियों को भगाने के लिए यह सबसे आसान और बेहतर उपाय है। आगे पढ़िए- Real vs Fake Saffron: केसर असली है या नकली, इन तरीकों से आसानी से करें पहचान