बारिश के मौसम में चारों तरफ हरियाली छा जाती है। हालांकि, कई बार इस मौसम में कुछ पौधों में फूल नहीं खिलते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी मोगरे का पौधा लगा है और उसमें फूल नहीं आ रहे हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक खास देसी उपाय लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं। इससे आपका बगीचा फिर से फूलों से भर जाएगा।

पौधे में डालें सरसों की खली

मोगरे के पौधे में आप सरसों की खली डाल सकते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश की भरपूर मात्रा होती है। यह पौधों की वृद्धि के साथ-साथ उनमें फूल लाने में भी काफी मददगार होती है। इसे पौधों में डालने से मिट्टी की गुणवत्ता भी बेहतर होती है, जिससे फूल अधिक संख्या में खिलते हैं।

कैसे करें उपयोग?

इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में लगभग 100 ग्राम सरसों की खली डालकर उसे 2–3 दिनों के लिए छोड़ दें। इस तरह एक अच्छा मिश्रण तैयार हो जाएगा। अब इस मिश्रण को पौधे की जड़ों में डालें। ध्यान रखें कि इसे सप्ताह में केवल एक बार ही डालें। अधिक मात्रा में डालने से पौधा खराब हो सकता है।

पौधों में खली डालने के फायदे

पौधों में खली डालने से फूलों की संख्या बढ़ती है। इससे गुच्छों में फूल खिलते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और पत्तियां भी हरी-भरी रहती हैं। मिट्टी में इसको डालने से इसकी उर्वरता बनी रहती है।

प्लाजो-फ्लोरल का गया ट्रेंड! मार्केट में आए Afghani Suit के नए डिजाइन, लड़कियां हो रहीं इसकी दीवानी

इन बातों का रखें ध्यान

मोगरे को अधिक धूप की जरूरत होती है। ऐसे में इसको हर रोज 4-6 घंटे सीधी धूप में रखें। अधिक पानी देने से बचें।
आप समय-समय पर इसकी सूखी पत्तियां और टहनियों को काटते रहें। इससे नई शाखाएं निकलती हैं। अगर पत्तियों पर कीड़े या फफूंदी दिखे, तो नीम के तेल का छिड़काव करें।

पोषण का पावर हाउस है ABC Juice, शेफ संजीव कपूर ने बताया बनाने का आसान तरीका