Manicure at home: अक्सर हमने देखा है कि कभी कहीं जाना होता है तो हमारी नजर हमारे हाथों पर पड़ती है और हाथ गंदे और डल नजर आते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि जल्दी-जल्दी में किन टिप्स की मदद लें और कैसे अपने हाथों को साफ करें। ऐसी स्थिति में हाथों को सुंदर और सॉफ्ट बनाने के लिए आप इस आसान से मैनीक्योर हैक की मदद ले सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये आपके हाथों को खूबसूरत बनाने के साथ डेड सेल्स का सफाया करते हैं और फिर हाथों की रंगत को सही करने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं। तो आइए जामते हैं इस इंस्टेंट मैनीक्योर टिप्स के बारे में विस्तार से।

हाथों को सॉफ्ट और सुंदर कैसे बनाएं-How to do instant manicure at home in hindi

सामग्री
-नींबू
-चीनी
-नारियल तेल
-गुनगुना पानी

मैनीक्योर करने का तरीका

-मैनीक्योर करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप चीनी लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर अपने हाथों को स्क्रब करें।
-स्क्रब करने बाद हाथों पर नारियल तेल लगाकर मल लें।
-फिर हाथों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
-इस प्रकार से आप अपने हाथों की सफाई कर सकते हैं और इन्हें सॉफ्ट व सुंदर बना सकते हैं।

शहद और बेसन से स्क्रब करें?

मैनीक्योर करने का ये तरीका सबसे आसान और कारगर है। इसके लिए आपको करना ये है कि आप बेसन में शहद मिला लें और सबको मिलाने के बाद अपने हाथों पर लगा लें। फिर हाथों में नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से स्ब्रक करें। ऐसा करने से हाथों के डेड सेल्स साफ हो जाते हैं और फिर शहद इनमें हाइड्रेशन बनाए रखता है जिससे स्किन में चमक आती है। इसके अलावा ये दोनों मिलकर स्किन व्हाइटनिंग के साथ त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं। तो इन तमाम प्रकार से आप अपने हाथों को स्क्रब करके साफ कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप अपनी डल स्किन को चमकाने के साथ त्वचा की बनावट को बेहतर बना सकते हैं। इससे आपके हाथ सुंदर नजर आते हैं और इनकी चमक बनी रहती है। तो इन टिप्स को अपनाएं और आगे जानें 2 हफ्ते में बाहर निकलते पेट को अंदर कर सकता है ये प्लान, बस करने होंगे 8 आसान काम