How To Decorate Your Home In Low Budget: हर व्यक्ति का सपना होता है कि कभी न कभी उसका एक घर हो। कई लोग तो अपने एक घर को बनाने के लिए पूरा जीवन बिता देते हैं। वहीं, कई लोग तो अपने पुराने और नए घर को डेकोरेट करने के लिए काफी सोच समझ कर सामान खरीदते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो घर सजाने के लिए महंगे-महंगे वस्तुओं को मार्केट से खरीदते हैं और फिर उससे अपने घर को डेकोरेट करते हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि आप अपने घर को एकदम कम बजट में भी डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आप भी अपने घर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स को लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर के लुक को एकदम चेंज कर सकते हैं।
कम बजट में घर को कैसे करें डेकोरेट?
घर की दीवार पर लगाएं पेंटिंग
आप अपने घर की दीवारों पर पेंटिंग लगा सकते हैं। इसमें आप अपने मन के मुताबिक कला और डिजाइन का चयन कर सकते है। आपको मार्केट में कम बजट में बढ़िया पेंटिंग मिल जाएंगे, जो देखने में काफी बढ़िया भी लगेंगे। इस पेंटिंग को आप अपने इंटीरियर के हिसाब से भी चुन सकते हैं।
गमलों में लगाएं फूल के पौधे
आप अपने घर के अंदर गमले में पौधे भी लगा सकते हैं। यह आपकी डेकोरेशन में चार चांद लगा देंगे। आप इसके लिए कुछ एयर प्यूरीफायर ट्री का भी चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आप डिफन, एरिका पाम, कैलाथिया, स्नैक प्लांट जैसे पौधों को ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं।
दीवार में लगाएं अलमारी
आप अपने घर की दीवारों में अलमारी भी लगा सकते हैं। इन पर आप सजावटी या फिर पत्थर के सामान को भी रख सकते हैं। यहां आप किताबें, पौधे, मूर्तियां या फिर सजावटी के अन्य सामान को भी रख सकते हैं।
फर्श पर बिछाएं कारपेट
आप अपने घर पर कारपेट भी बिछा सकते हैं। कारपेट आपके घर को खूबसूरत और आलीशान लुक देता है। अगर आपका कमरा छोटा है तो आप इसके लिए कसी बुनाई वाले कारपेट को ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं। आगे पढ़िएः आपके चेहरे पर भी हो गए हैं डार्क स्पॉट्स? इस फल से तुरंत हो जाएगा ठीक, इस तरह करें उपयोग