देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ऐसे में कई लोग तो AC या फिर कूलर की मदद से कमरे को ठंडा कर लेते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके घर में ये सभी सुविधा नहीं होती हैं। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से ही अपने घर को आसानी से ठंडा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ नारियल के छिलके की जरूरत होगी।

नारियल के छिलके से कमरे को करें ठंडा

नारियल के छिलके से कमरे को ठंडा करने के लिए आप सबसे पहले सुख सूखे नारियल के छिलकों को इकट्ठा करें। अब इसको सही से क्लीन करें, जिससे इसमें कोई धूल या मिट्टी न हो। नारियल के छिलकों को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें। अब इस भीगे हुए नारियल के छिलकों को एक जालीदार टोकरी में रख दें। टोकरी को ऐसे जगहों पर रखें जहां से कमरे में हवा आती हो। आप इसको खिड़की के पास रख सकते हैं। आप छिलकों को हर एक से दो दिन में भिगोते रहें।

ये भी करें उपाय

कमरे को ठंडा रखने के लिए आप दिन में खिड़कियों पर मोटे, हल्के रंग के पर्दे लगाएं। इससे कमरे में धूप नहीं आएगा। शाम में सूर्यास्त के दौरान खिड़कियां खोल दें, जिससे ठंडी हवा अंदर आ सके। आप खिड़की या दरवाजे पर गीला कपड़ा या चादर भी लटका सकते हैं। इससे कमरे में आने वाली हवा ठंडी हो जाएगी।

कमरे में रखें मिट्टी के घड़े में पानी

आप कमरे में मिट्टी के घड़े में पानी जरूर रखें। इससे कमरे का वातावरण काफी शांत रहेगा। आप हरे पौधों को भी लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट, एलोवेरा, मनी प्लांट आदि कमरे में रखने से हवा ठंडा और शुद्ध बनी रहती है।