ये समस्या हमारे घरों में बेहद आम है। अक्सर आपने देखा होगा कि किचन सिंक और टॉयलेट बेसिन की पाइप ब्लॉक (how to clean blocked drain pipe) हो जाती हैं और यहां पानी ठहरने लगता है। ऐसे में इसे इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि समय के साथ पाइप में ब्लॉकेज की समस्या होने लगती है और फिर पानी ठहरने की वजह से बदबू आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन टिप्स को अपनाएं और फिर पाइप के ब्लॉकेज को साफ कर लें। इसके लिए आपको करना ये है कि वॉश बेसिन को और सिंक को साफ करने के लिए (How to Unclog a Bathroom Sink) इन टिप्स को अपनाना है। आइए, जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
बेसिन पाइप को कैसे साफ करें-How to clear blocked wash basin pipe?
सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें
बेसिन की पाइप को साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा में सिरका मिला लें। इसके 40 मिनट के बाद इसमें गर्म पानी डालें और पाइप क्लीनिंग में मदद मिलती है।
गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल
गर्म पानी में डिटर्जेंट या टॉयलेट क्लीनर मिलाकर रख लें। इसके बाद इस पानी को पाइप में डाल लें। इसके बाद फिर से गर्म पानी डालें और इस पाइप कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पाइप में पानी डाल लें और गंदगी फ्लश ऑउट हो जाती है।
बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करें
बेसिन की पाइप को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि पानी गर्म कर लें और फिर इसमें बोरेक्स पाउडर मिला लें। इसके बाद इस पाइप में पानी डालें और फिर गर्म पानी डालें। इससे ये पाइप में फंसी चीजें पिघल जाएंगी और पाइप साफ हो जाएगा। इस प्रकार से आप सिंक और पाइप को साफ कर सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर की मदद लें
आप ये कर सकते हैं कि रात में सोने से पहले पाइप में टॉयलेट क्लीनर डाल लें और फिर इसे रातभर छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से पाइप को धो लें। इस प्रकार से पाइप साफ होने के साथ गंदगी को फ्लश ऑउट करने में मदद मिलती है। इस प्रकार से पाइप क्लीनिंग में मदद मिलती है। साथ ही पढ़ें सर्दियों में अपने जूते कैसे सुखाएं? ये आसान तरीके करेंगे आपकी मदद, आज ही करं ट्र्राई