Pani ki bottle saaf karne ka tarika: बारिश के मौसम में हाइजीन मैंनेट करने की बहुत जरूरत होती है। क्योंकि साफ-सफाई के अभाव में इस मौसम में बीमार पड़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। वॉटर बॉटल का इस्तेमाल हर कोई करता है। स्कूल से लेकर ऑफिस में इसे ले जाया जाता है।
फ्रिज में पानी भी बोतलों में ही भरकर रखा जाता है। ऐसे में इसे साफ रखना चाहिए। कई बार सफाई न होने की वजह से पानी की बोतल से बदबू आने लगती है। ऐसे में यहां हम आपके लिए एक ऐसा आसान तरीका लेकर आए हैं जिससे आपकी पानी की बोतल साफ भी हो जाएगी। साथ ही इससे आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
बोतल को साफ करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
डिश वॉशिंग लिक्विड
नरम स्पंज/बॉटल ब्रश
सूती कपड़ा/पेपर टॉवल
गर्म पानी
पानी की बोतल को अंदर से साफ करने का तरीका
कई बार बॉटल में चाय, छाछ या कोई सॉफ ड्रिंक्स रखने से उनमें अजीब सी महक हो जाती है। या फिर लंबे समय तक इन्हें साफ न करने से भी पानी की बोतल में बारिश के दिनों बदबू आने लगती है। ऐसे में अंदर से साफ करने के लिए सबसे पहले इसे अंदर पानी से धो लें। फिर इसमें गर्म पानी डालें। इसके बाद 2-3 बूंद डिश वॉशिंग लिक्विड की मिलाएं। फिर ब्रश लेकर क्लीन करें। इसके ढक्कन को साफ करना न भूलें। थोड़ी देर इस मिश्रम को बोतल में रहने दें। फिर साफ पानी से धोकर इसे सूखने के लिए आप खुले हवा में उल्टा कर के रख दें।
बोतल की बदबू दूर करने के लिए करें ये काम
पानी की बोतल से बदबू दूर करने के लिए आपको बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू के रस की जरूरत होगी। सबसे पहले बोतल में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें। फिर एक चम्मच सिरका भी डाल दें। इसके बाद बोतल को शेक करें। ताकि इसमें झाग बन जाए। फिर इसे 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। फिर आप इसको ब्रश से साफ कर लें। बाद में साफ पानी से धोने के बाद सूखने के लिए रख दें। ऐसा करने से इसके अंदर की बदबू दूर हो जाएगी।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: बारिश में लकड़ी की चौखट या दरवाजे फूलने पर करें ये काम, कारपेंटर को बुलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत