How to clean water bottle: सर्दी के मौसम में गर्म थर्मस के बोलत को लोग कई तरह से उपयोग करते हैं। इसमें लोग गर्म पानी, चाय और कॉफी तक भी रखते हैं। थर्मस का बोलत के फायदे तो काफी हैं, लेकिन इसको लगातार उपयोग करने के कारण इससे तीखी बदबू आने लगती है। ऐसे में इसको क्लीन करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। आज इस लेख में हम गर्म पानी रखने वाले थर्मस को क्लीन करने के टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बोतल से आने वाली तीखी बदबू को आसानी से हटा सकते हैं।
थर्मस बोतल को साफ करने की सामग्री
डिश वॉशिंग लिक्विड
नरम स्पंज/बॉटल ब्रश
सूती कपड़ा/पेपर टॉवल
गर्म पानी
स्टील की बोतल को अंदर से कैसे साफ करें?
गर्म पानी की थर्मस को क्लीन करने के लिए आप सबसे पहले इसमें बचे हुए चाय, पानी और कॉफी को पूरी तरह से निकाल लें। अब आप इसको आधा गर्म पानी से भर लें और उसमें 2-3 बूंद डिश वॉशिंग लिक्विड को डालकर ब्रश से अंदर के हिस्से को सही से क्लीन करें। अब आप इसके ढक्कन को सही से साफ करें। अब आप थर्मस को साफ पानी से सही से धो लें, जिससे इसके अंदर से साबुन पूरी तरह से निकल जाएगा। इसको सूखने के लिए आप खुले हवा में उल्टा कर के रख दें।
बोतल की बदबू कैसे दूर करें?
वहीं, कई बार होता है कि बोतल को लाख साफ करने के बाद भी इससे आने वाली बदबू नहीं जाती है। ऐसे में इससे बदबू हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू का रस उपयोग में ले सकते हैं। आप थर्मस में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालें। इसके बाद आप इसमें एक चम्मच सिरका को डाल दें। अब आप बोतल को शेक करें, इससे झाग बन जाएगा। आप इसको 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर आप इसको ब्रश से साफ कर लें।