How to clean a stainless steel spoon: समय के साथ स्टील के बर्तनों की चमक जाने लगती है। इसके अलावा मसाले और तेल के कण चम्मच और कांटे से चिपक जाते हैं और फिर ये बदरंग से नजर आते हैं। ऐसे में आप इन बर्तनों की सफाई के लिए कुछ किचन हैक्स की मदद ले सकते हैं जो कि इन बर्तनों को साफ करने के साथ इनकी चमक भी लौटा सकते हैं। इसके अलावा एक बार ऐसे साफ करने पर आपको बहुत दिनों तक अपने बर्तनों में नए जैसा चमक नजर आएगा। यहां तक कि जंग लगे स्टील के बर्तनों को भी साफ रखने में मदद मिलेगी। तो आइए जानते हैं विस्तार से इन टिप्स के बारे में।
स्टील के बर्तनों को चमकदार कैसे बनाएं-How to clean stainless steel spoons and forks
स्टील के बर्तनों की सफाई के लिए सबसे जरूरी है कि आप इन बर्तनों में जमा गंदगी को साफ करें जो ये इनके कोने-कोने में नजर आते हैं और पीले-पीले से नजर आते हैं। इसके लिए जरूरी है कि
-एक कड़ाही में पानी उबाल लें।
-इसमें नमक और एलुमिनियम फॉयल डालें।
-बेकिंग सोडा डालें और फिर इन बर्तनों को डालकर उबाल लें।
-जब ये बर्तन उबलकर साफ हो जाए।
-इनकी चमक नजर आने लगे तो फिर ठंडे पानी से इन बर्तनों को साफ करें।
-फिर इन्हें कपड़ों से पोंछकर चमकाएं।
-इस प्रकार से ये बर्तन साफ नजर आने लगते हैं।

गर्म पानी और लिक्विड से धोएं स्टील के बर्तन-How to clean hot water liquid detergent
गर्म पानी और लिक्विड डिटर्जेंट की मदद से आप स्टील के बर्तन धो सकते हैं। तो आपको करना ये है कि गर्म पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और फिर बर्तनों में इनमें डालकर छोड़ दें। फिर आपको इन बर्तनों को स्क्रब करके साफ करना चाहिए। इसके बाद ठंडे पानी से इन बर्तनों को साफ करना चाहिए और फिर इन्हें कॉटन के कपड़ों से साफ करें। इस प्रकार से ये स्टील के बर्तनों को चमकाने में मददगार है।
इसके अलावा आप इन बर्तनों को उबालकर, बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं जिसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक लेप तैयार करें और फिर इन बर्तनों की सफाई करें। ऐसे इन बर्तनों की चमक लौट आएगी और ये पहले की तरह चमकने लगेंगे। अब आगे जानते हैं ड्राई फ्रूट का हलवा कैसे बनाएं? रेसिपी जान इसी के साथ करें नए साल की शुरुआत