How to Clean Silver Anklet: चांदी की पायल को महिलाएं हर रोज पहनती हैं। हालांकि, रोजाना पहनने और पसीने या नमी के कारण यह काली पड़ जाती है। वहीं, कई बार काली पड़ी पायलों को क्लीन करना काफी मुश्किल भरा होता है। हालांकि, आप कुछ खास तरीकों को फॉलो कर इसे आसानी से क्लीन कर सकती हैं।

चांदी की पायल को क्लीन करने के आसान उपाय

बेकिंग सोडा और नींबू के रस का करें उपयोग

बेकिंग सोडा और नींबू का रस चांदी की पायल को चमकाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को पायल पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे पायल का जमा हुआ कालापन दूर हो जाएगा।

एल्युमिनियम फॉयल की लें मदद

चांदी की पायल को आप एल्युमिनियम फॉयल से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा डालें। अब उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसके बाद पायल को इस मिश्रण में करीब 10 मिनट तक भिगोकर रखें। अब पायल को साफ पानी से धो लें। इस तरह कुछ ही देर में कालापन दूर हो जाएगा।

देसी तरीके से बालों को कैसे करें जेड ब्लैक? बाबा रामदेव ने बताए सफेद बालों को काले करने के आसान उपाय

टूथपेस्ट से करें क्लीन

चांदी की पायल को आप टूथपेस्ट की मदद से भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पायल पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं। अब इसको पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। इससे पायल की सतह पर जमा गंदगी और काला पन साफ हो जाएगा।

सिरका से करें क्लीन

आप सिरका से भी चांदी की पायल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में एक कप सफेद सिरका और एक चम्मच नमक मिलाएं। पायल को इसमें 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें। अब इसको ब्रश से साफ कर लें। अंत में आप इसको साफ पानी से धो लें।

इन स्टाइलिश हरी चूड़ियों से करें सावन में 16 श्रृंगार, हाथों को ट्रेडिशनल टच देने के लिए जरूर करें ट्राई

आलू से करें क्लीन

चांदी की पायल को आलू से भी क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कच्चा आलू छीलकर कद्दूकस करें और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिश्रण को पायल पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश से हल्का-हल्का रगड़ें और पानी से धो लें।