वॉशिंग मशीन में कभी आपने जूते साफ किए हैं। अगर नहीं तो आपको इसे ट्राई करना चाहिए लेकिन संभल कर। दरअसल, बिना जानें अगर आप वॉशिंग मशीन में जूते धोते हैं तो जूते खराब हो सकते हैं या फिर इनकी रंगत बिगड़ सकती है। इतना ही नहीं ये जूते पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं और ये समय से पहले खराब हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप इन टिप्स की मदद से वॉशिंग मशीन में जूतों को साफ कर सकते हैं जो कि सेफ हैं और जरूरी भी। तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि वॉशिंग मशीन में जूते कैसे धोएं और क्या है इसका सही तरीका।
वॉशिंग मशीन में जूते कैसे धोएं-How to clean shoes in washing machine
-वॉशिंग मशीन में जूते साफ करने के लिए आपको पहले ये देखना है कि आपका वॉशिंग मशीन टॉप लोडिंग वाला है या फिर फ्रंट लोडिंग वाला।
-अगर टॉप लोडिंग वाला है तो तौलिए में जूते को लपेटकर इसमें रखें और Delicate Wash पर जूते साफ करें।
-जूतों को धोने से पहले इनके फीते को निकाल लें और इसे अलग से साफ करके रख लें।
-अब धोने के बाद इसमे ड्रायर में भी ऐसे ही रखकर सुखाएं।
-अब अगर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो मैश बैग (Mash bag) में जूते डालकर साफ करें, नहीं तो आपके जूते खराब हो सकते हैं।
-इसके अलावा ध्यान रखें कि टेंपरेचर सेट करें और फिर डेलिकेट वॉश या फिर हाइजीन वॉश (hygiene wash in washing machine) पर जूतों की सफाई करें।
-इस प्रकार से आप आसानी से अपने जूतों को साफ कर सकते हैं।

कपड़े और स्पोर्ट शूज ही साफ करें
वॉशिंग मशीन में आप कपड़े के जूते, स्नीकर्स और स्पोर्ट शूज ही साफ करें। किसी भी प्रकार के लेदर वाले जूते वॉशिंग मशीन में साफ करने से बचें। ये पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं और खराब हो सकते हैं। ध्यान रखें कि लेदर के जूतों को वॉशिंग मशीन में न धोएं। इससे मशीन को भी नुकसान होगा और जूतों को भी।
वॉशिंग मशीन में जूते कैसे सुखाएं
कुछ ड्रायर में जूतों को सुखाने के लिए डिजाइन किया गया एक सुखाने वाला रैक होता है, लेकिन यह केवल कुछ खास प्रकार के जूतों के लिए ही काम करेगा, जैसे कि कॉटन या स्नीकर्स। इसके अलावा हमेशा जूतों को तौलिए से लपेटकर या किसी मैश बैग में जूते डालकर ही वॉशिंग मशीन में रखें और फिर इसे सूखने दें।
पर ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन जूतों के लिए नहीं बना है और इसमें इसे धोना इसके क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जूतों को डिटर्जेंट में पहले भिगोएं और फिर इसे आराम से वॉश करें। अब जानते हैं क्रिसमस ट्री से लेकर स्टार लाइट वाले पर्दे तक, जानें क्रिसमस पर घर को कैसे सजाएं