सर्दी चरम पर है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग ओवर कोट, पफर जैकेट और ब्लेजर जैसी चीजें पहनते हैं। यह कपड़े दिखने में न केवल आकर्षक लगते हैं बल्कि गर्माहट भी खूब देते हैं। यह किसी भी प्रोफेशनल ड्रेस (Professional Dress) का अहम हिस्सा होते हैं। इनके गंदे होने पर अक्सर इन्हें ड्राई क्लीनिंग (Dry Cleaning) कराना काफी महंगा पड़ता है। अगर घऱ में उन्हें सावधानी से साफ न किया जाए तो इनकी क्वालिटी भी खराब होने का डर रहता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ड्राई क्लीन कराए इन्हें साफ कर पाएंगे।

बिना ड्राई क्लीन के इस तरह करें साफ

बिना ड्राई क्लीन केओवर कोट, पफर जैकेट और ब्लेजर को घर पर साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोड़ा की जरूरत होगी। इसे थोड़ा पानी में मिलाएं छिड़क दें। फिर हल्के हाथ से ब्रश से साफ कर लें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो उसकी मदद भी ले सकते हैं। फिर इसे धूप में सूख लें। ऐसा करने से दुर्गंध भी दूर हो जाएगी। धूप न होने पर ब्लोअर की मदद लें। ध्यान रखें की इसे तेज धूप में न डालें। इससे रंग फीका हो सकता है। आप चाहें तो फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे हल्का स्प्रे करके खुले में टांग दें। इससे इसमें गंध दूर हो जाएगी और ताजगी महसूस होगी।

दाग-धब्बों और झुर्रियों को ऐसे करें दूर

ओवर कोर्ट या ब्लेजर की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप हैंड स्ट्रीमर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे स्मेल के साथ-साथ बैक्टीरिया भी दूर हो जाएंगे। कोई दाग-धब्बा लगने पर आप हल्के कॉटन के कपड़े को पानी में भिगोकर ओवर कोर्ट को साफ कर सकते हैं। इसे जोर न रगड़े। इसके बाद सूखा कपड़ा लेकर हल्का दबाएं ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए। इनपर प्रेस करना चाहते हैं तो सीधा प्रेस कभी न करें। साफ कपड़े को पानी में डुबोकर ओवर कोट और ब्लेजर पर बिछाएं उसके बाद ही प्रेस करें।

Also Read