दिवाली (Diwali 2024) आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग अभी से घर की साफ-सफाई में जुट गए हैं। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर घरों की सफाई करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, साफ घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में त्योहार से पहले लोग घर के कोने-कोने की अच्छी तरह से सफाई करते हैं और इसकी शुरुआत अधिकतर लोग रसोई के साथ करते हैं।
अब, ऐसे में अगर आपने रसोई की शेल्फ, सिंक, गैस आदि चीजों को तो चकाचक साफ कर लिया है लेकिन आपके किचन की दीवारों पर लगी चिकनाई साफ नहीं हो पा रही है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। दरअसल, खाना बनाते समय किचन की दीवार पर तेल के दाग लगने लगते हैं और समय के साथ ये चिकनाई ज्यादा बढ़ जाती है। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से इन दाग को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
किचन की दीवारों से चिकनाई साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
सफेद सिरका
सफेद सिरका लगभग हर भारतीय रसोई में मौजूद होता है। वहीं, खाने का जायका बढ़ाने से अलग ये और भी कई कामों में मददगार होता है। दीवारों से तेल के दाग हटाने में भी आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक साफ कपड़े को पानी से गीला कर लें। अब, एक बाउल में सफेद सिरका निकाल लें और इस बाउल में हल्के गीले कपड़े को अच्छे से डूबा कर निचोड़ लें। इस कपड़े को दाग लगी दीवार पर जोर से रगड़ें। ऐसा करने पर चिकनाई आसानी से साफ होने लगेगी। चिकनाई हटाने के लिए आप पहले सिरके वाले कपड़े से दीवार को साफ करें और फिर एक दूसरे कपड़े की मदद से उस हिस्से को साफ करते जाएं।
शैंपू और नींबू
एक बाउल को हल्के गर्म पानी से भर लें। इस पानी में शैंपू मिलाएं और फिर एक नींबू के रस को अच्छी तरह निचोड़ लें। तैयार मिश्रण को अच्छी तरह चला लें। अब, एक साफ स्पंज लें और इसे पानी में डुबोते हुए दीवार की सफाई करें। ऐसा करने पर भी दीवार से चिकनाई साफ हो सकती है।
डिशवॉशिंग जेल और सोड़ा
इन सब से अलग आप डिशवॉशिंग जेल और बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हाथों में ग्लव्स पहन लें। अब, एक बाउल में हल्का गर्म पानी लें। इस पानी में थोड़ा बेकिंग सोड़ा और अच्छी मात्रा में डिशवॉशिंग जेल डालकर चला लें। तैयार मिश्रण में स्पंज को डूबाकर इससे दीवार की रगड़ते हुए सफाई करें। ऐसा करने से भी दीवार से तेल के दाग साफ हो सकते हैं।