Office Bag Cleaning: ऑफिस के लिए लोग अलग-अलग तरह के बैग का उपयोग करते हैं। कई बार ये बैग इतने गंदे हो जाते हैं, जिससे साफ करने का मन नहीं होता है। ऐसे में लोग उस बैग को बदल देते हैं और मार्केट से नया बैग लाते हैं। कई लोग तो लंच बॉक्स को आसानी से साफ कर लेते हैं, लेकिन जब ऑफिस ले जाने वाले बैग की बारी आती है तो वह इसको यूं ही छोड़ देते हैं।
ऑफिस बैग को कैसे करें साफ?
गंदे बैग को रोज-रोज ऑफिस ले जाना एम्बैरस्मन्ट जैसा फील होता है। ऐसे में बैग को साफ करना काफी जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बीना बैग को पानी में भिगोए ही साफ करने का टेक्निक बताएंगे। इस लेख में बताए गए टिप्स की मदद से आप अपने बैग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आपको अपने गंदे बैग को साफ करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।
सिरका से करें बैग साफ
बैग को साफ करने से पहले आपको उसमें मौजूद सभी सामान को बाहर निकाल लेना है। इसके अंदर के सभी पॉकेट को भी चेक कर लें, ताकि अगर कोई चीज अंदर न बचे। अब किसी भी कपड़े की मदद से बैग को हल्का साफ कर लें। आप कपड़े की जगह स्पॉन्ज का उपयोग भी कर सकते हैं। बैग को बाहर के साथ-साथ अंदर भी साफ करें। कई बार बैग पर फंगस लग जाते हैं। ऐसे में आप इसको साफ करने के लिए सिरका का प्रयोग कर सकते हैं।
इस तरह बनाएं स्प्रे
इसको बनाने के लिए आपके पास आधा कप विनेगर, दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक क्वार्टर पानी और एक स्प्रे बोलत का प्रबंध करें। सभी को एक साथ मिलाकर आप बैग पर छिड़काव करें। इसके बाद आप बैग को सूखे कपड़े से अच्छे तरह से साफ कर लें।