किचन में मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग करीब-करीब हर रोज होता है। ऐसे में लंबे समय तक उपयोग करने के कारण यह अंदर से गंदा होने लगता है। मसाले, प्यूरी, पेस्ट या फिर बैटर बनाते समय इसके छींटे जार की दीवारों और ब्लेड के नीचे चिपक जाते हैं, जिन्हें कई बार साफ करना काफी मुश्किल होता है।

ऐसे में अगर आपका भी मिक्सर ग्राइंडर गंदा हो गया है और इस पर जिद्दी दाग भी लग गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ आसान किचन हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में मिक्सर के जार को आसानी से पहले की ही तरह चमकदार बना सकते हैं।

हल्के गुनगुने पानी से करें क्लीन

मिक्सर ग्राइंडर अगर हल्का गंदा है, तो आप इसे नॉर्मल तरीके से भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी को गुनगुना करें। अब इससे जार को धो लें। गुनगुने पानी से जार पर लगे कण ढीले हो जाते हैं। अब आप जार में एक कप गर्म पानी डालें और इसमें एक चम्मच लिक्विड डिशवॉश डालें और ढक्कन बंद करके कुछ समय के लिए मिक्सर को चलाएं। इस तरह अंदर चिपकी गंदगी और ऑयली लेयर आसानी से साफ हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और नींबू का करें उपयोग

मिक्सर ग्राइंडर अगर बहुत अधिक गंदा हो गया है, तो इसे आप बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए जार में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे ऐसे ही करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसमें हल्का पानी डालें और मिक्सर को चलाएं। इससे गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। अंत में आप इसे साफ पानी से धो लें।