अधिकतर घरों में पानी भरने या फिर कपड़े धोने के लिए स्टील की बाल्टी का उपयोग होता है। हालांकि, लंबे समय तक स्टील की बाल्टी के उपयोग के कारण इस पर पानी के दाग, साबुन की परत और कई बार तो जंग के निशान भी हो जाते हैं। वहीं, कई बार ये बाल्टी नॉर्मल पानी से अच्छी तरह साफ नहीं हो पाती है।

ऐसे में अगर आपके घर में भी स्टील की बाल्टी है और गंदी पड़ी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास टिप्स की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका का करें उपयोग

स्टील की बाल्टी को आप बेकिंग सोडा और सिरका की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बाल्टी को पानी से धोकर हल्का गीला कर लें। अब दो चम्मच बेकिंग सोडा बाल्टी के दाग वाले हिस्सों पर डालें। इसके बाद ऊपर से सफेद सिरका डालें। दोनों के मिलने से तुरंत झाग बनने लगेगा। अब 10 मिनट बाद स्क्रबर की मदद से इसे रगड़कर साफ कर लें। अंत में पानी से धो लें।

नींबू और नमक से करें क्लीन

बाल्टी पर लगी गंदगी और जिद्दी दाग को क्लीन करने के लिए आप नींबू और नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो स्टील को नेचुरल तरीके से क्लीन करने में मदद करता है। इसके लिए नींबू को आधा काटकर नमक में डुबोएं। अब दाग वाले हिस्सों पर उसे अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद कुछ समय के लिए बाल्टी को ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ पानी से बाल्टी को धो दें। इस तरह बाल्टी का पीलापन और वॉटर स्टेन आसानी से हट जाएगा।