Kitchen sink cleaning tips in hindi: किचन सिंक की सफाई रेगुलर करना बेहद जरूरी है। नहीं तो समय के साथ तेल और गंदगी जमा हो सकती है और यही सिंक की पाइप को चोक करने और फिर इससे बदबू आने की वजह बन सकती है। ऐसे में आप समय समय पर सिंक को साफ करते रहें तो इन तमाम दक्कतों से बच सकते हैं। इसके अलावा भी देखने के लिहाज से भी किचन सिंक को साफ रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि आपको हर संडे या कहें कि छुट्टी वाले दिन अपनाना चाहिए।
किचन के सिंक को कैसे साफ करें-How to clean kitchen sink
गर्म पानी नींबू और डिटर्जेंट पाउडर की मदद लें
सिंक की सफाई के लिए आपको करना ये है कि आप गर्म पानी में थोड़ा सा नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर सिंक के अंदर डाल लें। फिर इसी को सिंक में लगाकर छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर की मदद से स्क्रब करें और फिर गर्म पानी से सिंक को साफ करें। ऐसा करने से गर्म पानी से सिंक में लगे तेल के कण, मसाले और गंदगी तेजी से साफ हो जाएंगे। इससे सिंक चमक जाएगा।

पाइप में डालकर छोड़ दें टॉयलेट क्लीनर लिक्विड
पाइप में आप टॉयलेट क्लीनर लिक्विड डाल सकते हैं और इससे सिंक की पाइप की सफाई अच्छी तरह से होती है। इसके लिए आपको करना ये है कि आप पाइप में टॉयलेट क्लीनर डालकर छोड़ दें और फिर इसमें गर्म पानी डालें। पाइप अपने आप ही पूरे तरह से साफ हो जाएगा। इनमें जमा गंदगी और तेल के कण पिघलकर साफ होने लगेगा और फिर ब्लॉकेज की समस्या नहीं होगी।
सिंक के छेद और निचले हिस्सों को बोरेक्स पाउडर से साफ करें
सिंक के छेद और निचले हिस्सों में सबसे ज्यादा ब्लॉकेज की समस्या देखी जाती है। ऐसे में आप सिंक के छेद को साफ करने और इसके निचले हिस्सों की सफाई के लिए बोरेक्स पाउडर का घोल बनाकर डाल लें। इसके बाद आप 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर गर्म पानी से साफ कर लें। इस प्रकार से आप सिंक को साफ कर सकते हैं। आगे जानें इससे कारगर एंटीडैंड्रफ उपाय कुछ नहीं, सर्दियों में बालों से झड़ती रूसी पर लगाएगा लगाम