Mangalsutra Cleaning Tips In Hindi: मंगलसूत्र विवाहित महिलाओं का एक आभूषण ही नहीं, एक भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रतीक भी है। मंगलसूत्र को पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन का प्रतीक भी माना जाता है। हालांकि, लगातार मंगलसूत्र को पहनने के बाद इस पर गंदगी जम जाती है, जिससे इसकी चमक फीकी हो जाती है।
घर पर मंगलसूत्र को साफ करने के उपाय
वहीं, आप अपने मंगलसूत्र को अपने घर पर आसानी से साफ कर सकती हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर मंगलसूत्र को आसानी से साफ कर सकती हैं। इस उपाय से आपका मंगलसूत्र एकदम नए की तरह चमकने लगेगा।
बेकिंग सोडा और पानी
मंगलसूत्र को साफ करने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसको किसी मुलायम ब्रश या कॉटन से मंगलसूत्र पर लगाएं। अब हल्के हाथों से इसको रगड़ें और साफ कर लें। इसके बाद सादे पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें। इस तरह मंगलसूत्र नए की तरह चमकने लगेगा।
बेसन और हल्दी
आप मंगलसूत्र को बेसन और हल्दी से भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बेसन में थोड़ा सा हल्दी और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे मंगलसूत्र को धीरे से रगड़ें और फिर धो लें। यह नुस्खा काफी असरदार है।
टूथपेस्ट से करें क्लीन
मंगलसूत्र को टूथपेस्ट से भी क्लीन किया जा सकता है। सफेद रंग के टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाएं और इसको मंगलसूत्र पर हल्के-हल्के रगड़ें, फिर पानी से धो लें। टूथपेस्ट की झाग धूल और मैल को हटाने में मदद करती है।
नींबू और नमक से करें क्लीन
नींबू और नमक से भी आप मंगलसूत्र को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा नींबू का रस लें और उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं। अब इसको कॉटन से मंगलसूत्र पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें। इस तरह आपका मंगलसूत्र आसानी से क्लीन हो जाएगा।
डिशवॉशिंग लिक्विड
गर्म पानी में कुछ बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड की मिलाएं। इसमें मंगलसूत्र को कुछ देर भिगोकर रखें और फिर मुलायम ब्रश से साफ करें। आगे पढ़िएः 80 की उम्र में भी रहेंगे फिट और हेल्दी, सुबह उठते ही कर लें बस ये 4 काम