Tips to clean glass: कांच के बर्तन जितने खूबसूरत देखने में लगते हैं उतना ही मुश्किल इसको संभाल कर रखना होता है। इसको साफ करते समय ये डर लगा रहता है कि कहीं ये टूट ना जाए। इस कारण लोग कांच के बर्तन का ज्यादा उपयोग करने से डरते हैं। लेकिन अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कांच के बर्तन में अगर दाग-धब्बे अगर लग जाए तो आप उसको कैसे साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है ये टिप्स।
सिरके की मदद से करें साफ-Clean with the help of vinegar
कहा जाता है कि कांच के बर्तन को साफ करने में सिरका काफी उपयोगी साबित होता है। इसलिए आप सिरका से अपने दाग-धब्बे वाले बर्तन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप चार-पांच चम्मच सफेद सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर रखें और फिर बर्तन साफ करें। सिरके से धोने के बाद आपका बर्तन सीसे की तरह चमकेगा।
नींबू से करें साफ-Clean with lemon
कांच के बर्तनों की चमक वापस लाने के लिए नींबू काफी उपयोगी है। आप अपने बर्तनों को साफ करने में इसका इस्तमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप दो-तीन नींबू के रस को निचोड़ कर रख लें और इसकी सहायता से ही बर्तनों को साफ करें। उसके बाद नींबू रस मिला हुआ पानी से ही उसे धो लें। सीसे की बर्तन बिलकुल चेहरे की तरह चमकेंगे।
बेकिंग सोडा से करें साफ-Clean with baking soda
कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को हल्के गर्म पानी में मिक्स करके रख लें। फिर इसकी मदद से आप कांच के बर्तनों को साफ कर लें। सीसे की तरह चमकदार और खूबसूरत दिखेगा आपका बर्तन।
Written by-Reshmi Raj
