Simple Ways to Clean Gas Stove Burners: रसोई में सबसे ज्यादा जिसका इस्तेमाल होता है वह है गैस चूल्हा। चाय बनाने से लेकर खाना बनाने तक के लिए इसकी जरूरत होती है। किचन की सफाई तो हर रोज होती है, लेकिन गैस चूल्हे के बर्नर को रोजाना निकालकर साफ करना संभव नहीं। ऐसे में रोजाना थोड़ा-थोड़ा गंदगी जमा होने से बर्नर गंदा, चिपचिपा और काला पड़ जाता है। इसे साफ करने के लिए आपको इसे रगड़ने की जरूरत नहीं है, यहां बताए तरीकों से आप बड़ी आसानी से इसे चमका पाएंगे।

नींबू से करें साफ

बर्नर को साफ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सेकेंड के लिए बर्नर को गर्म करें। इसके बार नींबू का छिलका लें और बर्नर को निकालकर थोड़ा सा नींबू डालें। फिर छिलके को इसपर रगड़े। थोड़ा सा डिश वॉशिंग लिक्विड भी डाल लें। फिर गील कपड़े से इसे साफ कर लें।

बेकिंग सोड़ा से करें सफाई

गंदे बर्नर को आप बेकिंग सोड़ा से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस लें। फिर इसमें थोड़ा सा सिरका मिलाएं। फिर ब्रश के जरिए इसे बर्नर पर अप्लाई करके साफ करें। बाद में गीले कपड़े से पोंछ दें।

सिरका और प्याज करें इस्तेमाल

बर्नर की सफाई के लिए सिरका और प्याज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले प्याज के कुछ टुकड़े पानी में उबालें। स्पंज की मदद से चिकनाई वाली जगहों पर लगाएं। इसके बाद बर्नर पर सिरके की कुछ बूंदें डालें फिर लिक्विड डिश वॉशिंग सोप डालें। ब्रश से इसे साफ करें। पानी में कपड़ा डुबोकर साफ तरीके से पोंछ दें।