How To Clean Gas Stove Burners At Home: किचन में गैस चूल्हे के इस्तेमाल करीब-करीब हर रोज किया जाता है। ऐसे में कई बार होता है कि इस पर खाना गिर जाता है और सही से साफ नहीं हो पाता है। चूल्हे पर गिरे खाने को लोग कपड़े से आसानी से साफ तो कर लेते हैं, लेकिन इसके बर्नर में यह फंस जाता है और इसी के कारण फ्लेम सही से नहीं आ पाता है। ऐसे में बर्नर को आसानी से आप क्लीन कर सकते हैं।
गैस स्टोप और बर्नर को कैसे करें साफ? How To Clean Gas Stove and Burners
गैस स्टोव पर खाना गिरने के बाद बर्नर के छेद ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से अपने गैस स्टोव के बर्नर को किस तरह ठीक कर पाएंगे।
विनेगर और पानी के घोल से करें साफ
गैस के बर्नर को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में दो कप पानी लेना है। इसके बाद आप इसमें आधा कप विनेगर डाल कर एक घोल तैयार कर लें। अब आप इसमें गैस चूल्हे से बर्नर को निकाल लें और इसमें डाल दें। करीब 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब इसको निकाल कर एक ब्रश की मदद से साफ करें और पानी से धोकर धूप में सुखने के लिए रख दें। अब आपका बर्नर एकदम क्लीन हो गया है।
बेकिंग सोडा से छुड़ाएं जिद्दी दाग
बेकिंग सोडा की मदद से आप गैस स्टोव पर लगी जिद्दी दाग और इसके बर्नर के ब्लॉक छेद को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में एक नींबू को निचोड़ कर रस निकाल लें फिर उसमें बेकिंग सोडा डालकर एक मिक्सचर तैयार कर लें।
अब इसमें बर्नर को फूलने के लिए डाल दें। कुछ समय बाद घोल से निकाल कर उसको ब्रश की मदद से साफ कर लें। आप इससे गैस स्टोप की जिद्दी दाग को भी मिटा सकते हैं। इसके लिए आपको इस घोल को जिद्दी दाग पर डालना होगा। आप ब्रश की मदद से इसको भी साफ कर सकते हैं।