Doormat cleaning tips: दीपावली में अब बस 2 दिन बचे हैं। इस बार दिवाली 2024, 31 अक्टूबर 2024 को है। ऐसे में लोग अपने घर की सफाई कर रहे हैं और अब ये सफाई अपने अंतिम दौर में है। अगर आखिरी सफाई की बात करें तो पायदान की सफाई सारी सफाई के बाद की जाती है। पूरा घर धो लेने के बाद लोग पायदान की सफाई करते हैं। पर तब तक इंसान थक चुका होता है और मन नहीं होता ज्यादा मेहनत वाली सफाई करने का। ऐसी स्थिति में आपके लिए ये टिप्स काम कर सकते हैं।

डोरमैट कैसे साफ करें-How to clean doormat in hindi

बेकिंग सोडा और लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें-Baking soda with liquid detergent

बेकिंग सोड का इस्तेमाल डोरमैट की क्लींनजिंग में बेहद कारगर तरीके से मददगार है। आपको करना ये है कि गर्म पानी करें और इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा और लिक्विड डिटर्जें मिला लें। दोनों को मिक्स करने के बाद इसमें डोममैट डालें और अच्छी तरह से वाश करें। स्क्रबर की मदद से डोरमैट साफ कर लें और फिर पानी से इसे धो लें।

गर्म पानी, नींबू और डिटर्जेंट-Warm water with lemon

गर्म पानी और कपूर का इस्तेमाल करके आप पायदान की सफाई कर सकते हैं। आपको करना ये है कि पानी को गुनगुना कर लें और फिर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इसमें डिटर्जेंट मिला लें और फिर पायदान इसमें डालकर धो लें। इसके बाद पानी से इसे वॉश करें और फिर धूप में डाल लें।

इसके अलावा आप एक तरीका आप ये अपना सकते हैं कि गर्म पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और इसे रातभर के लिए रख दें। इसके बाद आपको करना ये है कि डोरमैट को इसमें भिगो दें। फिर ठंडे पानी से अपना डोरमैट वॉश करें। इस प्रकार से ये आप डोरमैट की सफाई कर सकते हैं और फिर इस धूप में रख सकते हैं।

Diwali 2024 Rangoli Designs: आपके पास समय नहीं हो फिर भी आप 10 मिनट में इन रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं। दिवाली 2024 के लिए अभी से सेव कर लें फोटो।