टॉयलेट का उपयोग हर रोज किया जाता है। वहीं, घर में अधिक लोग हो या फिर कोई मेहमान आ जाए तो यह और गंदा हो जाता है। हालांकि, गंदे पड़े टॉयलेट सीट को बार-बार साफ करना काफी मुश्किल का काम है। इसको अगर समय से साफ नहीं किया जाए तो यह अनहाइजीनिक होता है।
टॉयलेट सीट की सफाई
वहीं, कई बार सीट तो इतना गंदा हो जाता है कि इसका उपयोग करने का मन नहीं करता है और इसको सफाई करने में भी काफी परेशानी होती है। अगर आपके घर की भी टॉयलेट सीट की यही स्थिति है और आप भी सही से क्लीन नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए टॉयलेट सीट को क्लीन करने के कुछ टिप्स को लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनिंग स्प्रे या फिर फोम का करें उपयोग
आप अपने टॉयलेट सीट की सफाई टॉयलेट क्लीनिंग स्प्रे या फिर फोम से कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले टॉयलेट बाउल क्लीनिंग स्प्रे को सीधे टॉयलेट सीट, बाउल और उसके किनारों पर स्प्रे करें। अब आप इसको कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। दरअसल इसको छोड़ने के बाद इसमें मौजूद केमिकल गंदगी और दाग को छुड़ाने में मदद करते हैं। अब कुछ समय के बाद आप सीधे फ्लश कर लें। अगर फ्लश ना हो तो आप इसमें पानी डालकर इसको क्लीन कर सकते हैं।
स्टीम क्लीनर से करें टॉयलेट की सफाई
स्ट्रीम क्लीनर से भी आप अपने टॉयलेट की सफाई कर सकते हैं। आप इससे बीना हाथ लगाए ही अपने टॉयलेट को डीप क्लीन कर सकते हैं। दरअसल, स्टीम क्लीनर टॉयलेट सीट पर एकदम गर्म भाप छोड़ता है, जिससे बैक्टीरिया और दाग दोनों आसानी से क्लीन हो जाते हैं। इसमें केमिकल और हाथ दोनों का उपयोग नहीं होता है। आगे पढ़िए- इन खूबसूरत पायलों से सजाएं अपनी लाडली के पैर, घुंघरू की छनक से चहक जाएगा आपका घर