Ganda helmet kaise saaf karen: दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है। उनकी सुरक्षा के लिए यह कवच की तरह काम करता है। ट्रैफिक पुलिस भी वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने पर तुरंत चालान काट देती है। यह न केवल चोट के जोखिम को कम करता है बल्कि जुर्माने से भी बचाता है। इसका इस्तेमाल नियमित होता है, लेकिन इसकी सफाई रोजाना करना संभव नहीं है। दिनभर धूल-मिट्टी, पसीना, गंदगी की वजह से हेलमेट काफी गंदे हो जाते हैं।
कई बार तो इनमें से गंदी बदबू आने लगती है। फंगस जमने की वजह से यह दिखने में भी काफी गंदे लगते हैं। बालों में लगे तेल से चिकनाहट भी जम जाती है। ऐसे में इनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो सिर और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ लोग इसे साफ करने से इसलिए डरते हैं कि पानी में भिगाने से कहीं इसके अंदर लगा पैड खराब न हो जाए। कुछ हेलमेट में रिमूवेबल पैड होते हैं तो कुछ में यह फिट रहते हैं। ऐसे में गंदे हेलमेट को साफ करने के लिए आप यहां बताया तरीका अपना सकते हैं।
घर में हेलमेट को कैसे साफ करें?
हेलमेट को साफ करने के लिए आपको बेबी शैंपू, डिटर्जेंट पाउडर, वाशिंग सोडा की जरूरत होगी। इन सभी चीजों से आप घर में बड़ी आसानी से क्लींजर बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट पाउडर, वाशिंग सोडा और थोड़ा शैंपू मिलाएं। इसके बाद एक सॉफ्ट कपड़े को इसमें डुबोकर हेलमेट को साफ करें। अब पानी से पोंछने के बाद उसे धूप में सूखने के लिए रख दें। एक बात का ध्यान रखें अगर आपके हेलमेट के अंदर का पैड रिमूव हो सकता है तो आप इसे बाल्टी में गुनगुना पानी, शैंपू और सोड़ा डालकर भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सभी चीजों को मिलाकर हेलमेट को इसमें डाल दें। फिर किसी कपड़े से इसे रगड़कर साफ कर लें।
हेलमेट साफ करने का दूसरा तरीका
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1/2 कप सफेद सिरका
1/2 कप पानी
स्प्रे बोतल
इस तरह बनाएं घोल
सफेद सिरका और पानी को लेकर स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे हेलमेट पर छिड़क लें। कुछ देर ऐसे ही रहने दें फिर सूखे कपड़े से हेलमेट को अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद धूप में हेलमेट को पूरी तरह से सूखाएं।
इन बातों का रखें ध्यान
हेलमेट को काफी सावधानी से खोले और वाइजर व दूसरे चीजों को धीरे-धीरे अलग करें।
इसे शाइनिंग एजेंट का इस्तेमाल करके शाइन कर सकते हैं, जिससे हेलमेट नया सा लगे।
