बाथरूम में लगे नल और सिंक पर लगातार पानी पड़ने के कारण इन पर जंग लग जाती है। कई बार गंदगी और हार्ड वॉटर के कारण इनके ऊपर सफेद परत या भूरे दाग जम जाते हैं। ये दाग देखने में काफी खराब लगते हैं। वहीं, इन्हें हटाने के लिए अक्सर लोग केमिकल का उपयोग करते हैं। हालांकि, आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर नल और सिंक को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

सिरका का करें उपयोग

बाथरूम के नल और सिंक पर पड़े जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कपड़े के टुकड़े को सिरके में भिगोएं। अब इस कपड़े को नल और सिंक पर कुछ समय के लिए लपेटें। इसके बाद 20–30 मिनट बाद कपड़ा हटाएं। अब आप इसको डिश वॉश और ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

नींबू से करें क्लीन

नल और सिंक पर पड़े जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप नींबू का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। इसके लिए नींबू को काटकर नल या सिंक पर रगड़ें। कुछ समय बाद पानी से धो लें। इससे नल और सिंक की चमक वापस आ जाएगी।

बेकिंग सोडा से चमकाएं

नल और सिंक की जमी परत को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक स्पंज लें और उसे गीला कर लें। अब इस पर बेकिंग सोडा डालें और दाग वाली जगह पर रगड़ें। कुछ समय बाद उस पर जमी जिद्दी मैल आसानी से साफ हो जाएगी।