How To Apply Rose Water on Face: बेदाग और चेहरे पर निखार हर किसी की चाहत होती है। हालांकि, चेहरे पर आए दाग-धब्बे खूबसूरती को कम कर देते हैं। गर्मी के मौसम में प्रदूषण, पसीने और धूल-मिट्टी को हटाने के लिए लोग अक्सर केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जिससे कई बार चेहरे पर दाग-धब्बे भी निकल आते हैं।
त्वचा के लिए नेचुरल टोनर है गुलाब जल
चेहरे पर आप गुलाब जल को लगा सकते हैं। गुलाब जल चेहरे पर एक नेचुरल टोनर का काम करता है। यह त्वचा की देखभाल के लिए काफी उपयोगी होता है। गुलाब जल त्वचा को तरोताजा करने के साथ-साथ इसे साफ, मुलायम और चमकदार भी बनाता है। हालांकि, गुलाब जल को चेहरे पर लगाने का सही तरीका अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में इसे चेहरे पर लगाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे।
चेहरे पर कैसे लगाएं गुलाब जल?
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले आप फेस को सही से धो लें, जिससे चेहरे की गंदगी, धूल और तेल हट जाएगा। अब गुलाब जल को एक कॉटन की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं। आप इसे आंखों के चारों ओर भी लगा सकते हैं।
फेस पैक में भी करें उपयोग
गुलाब जल को आप फेस पैक में भी उपयोग कर सकते हैं। इसे मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या बेसन जैसे फेस पैक में मिलाकर आप लगा सकते हैं।
चेहरे पर करें स्प्रे
चेहरे पर आप गुलाब जल का स्प्रे भी लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर तुरंत फ्रेशनेस आती है और दिनभर की थकान को कम करती है। आप इसे रात में सोने से पहले लगा सकते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ त्वचा को रिपेयर भी करता है। आगे पढ़िएः तांबे के बर्तन जल्दी कैसे साफ करें? इन घरेलू उपायों से नई जैसी आएगी चमक