सर्दियों में सफेद बालों की समस्या वाले परेशान हो जाते हैं कि बालों में क्या लगाएं। क्यों सफेद होते बाल देखने में थोड़े अजीब लगते हैं और जिन लोगों को मेहंदी लगाने की आदत होती है वो परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप बालों में मेहंदी लगाने के अलावा कुछ विकल्प समझ नहीं आता और मेहंदी की ठंडी तासीर से सर्दी-जुकाम होने का भी डर रहता है। ऐसी स्थिति में आप मेहंदी लगाने के समय कुछ टिप्स (winter henna applying tips in hindi) को अपना लें तो आसानी से अपने सफेद बालों को कलर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको सर्दी-जुकाम की समस्या भी नहीं होगी और आप बाल हेल्दी और सुंदर भी रहेंगे।
सर्दियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं-How to apply henna on hair in winter
लौंग के पानी में बनाएं मेहंदी
सर्दियों में बालों में मेहंदी की ठंडक से बचने के लिए आप ये कर सकते हैं कि लौंग के पानी में मेहंदी तैयार करें। इसके लिए आपको करना ये है कि लौंग के कुछ दाने लें और फिर इसे पानी में डालकर उबाल लें। फिर इसे छान लें और हल्का ठंडा होने के बाद इसी पानी में मेहंदी बनाएं। फिर इसी मेहंदी को बालों में लगाएं। इससे आपके बाल पहले तो तेजी से सफेद से कलर पकड़ लेंगे और आपको ठंडक भी नहीं लगेगी।
चायपत्ती के पानी में बनाएं मेहंदी
सर्दियों में आप चायपत्ती के पानी में मेहंदी मिलाकर लगाएं तो इससे आपको ठंडक नहीं लगेगी और रंग में तेजी से आएगा। तो आपको करना ये है कि 1 कप में पानी में 3 चम्मच चायपत्ती डालकर उबाल लें और फिर इस पानी को छान लें। फिर इसमें मेहंदी बनाएं और इसे बालों में लगाएं। इससे मेहंदी की ठंडक शरीर तक नहीं पहुंचेगी और आपके बालों का रंग भी अच्छा आएगा।
कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल
सर्दियों में मेहंदी बनाते समय आपको करना ये है कि जितना मेहंदी लें उतनी ही मात्रा में कॉफी पाउडर लें। आपको करना ये है कि कॉफी पाउडर को पानी में पकाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना है और इसी में मेहंदी पाउडर मिला लेना है। इसे अब अपने बालों पर लगाएं।
सर्दियों में बालों में कितनी देर मेहंदी लगाकर रखें-What is the minimum time to apply henna on hair
सर्दियों में बालों में मेहंदी कम से कम 1 घंटा लगाकर रखें या ज्यादा से ज्यादा 1 घंटा 30 मिनट। साथ ही ध्यान रखें कि मेहंदी दिन के समय धूप में लगाकर रखें। शाम को मेहंदी न लगाएं। इसके अलावा आप मेहंदी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद ले सकती हैं जिससे बाल तेजी से सूखने लगते हैं। सर्दियां हैं और आपकी स्किन फट रही है तो आपको नहीं पड़ेगी मॉइस्चराइज और कोल्ड क्रीम की जरूरत, बस लगाना शुरू करें ये Hydrating Cream