लंबे, घने और हेल्दी बाल पाना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही समय-समय पर सैलून जाकर कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट भी कराते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि बालों की देखभाल के लिए इस सभी चीजों से अलग कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है।

जैसे बालों के लिए हर कोई हेयर ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको अपनी कंघी या हेयर ब्रश को कितने दिनों में धोने की जरूरत होती है या एक ही कंघी का इस्तेमाल आपको कितने लंबे समय तक करना चाहिए? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्यों होती है कंघी को धोने या बदलने की जरूरत?

गौरतलब है कि जब आप हेयर वॉश करते हैं, तो इससे केवल 2 से 3 दिनों तक ही आपके बाल साफ रह पाते हैं। इसके बाद समय के साथ स्कैल्प पर ऑयल और धूल-मिट्टी आदि जमने लगते हैं, जिसे साफ करने और एक बार फिर फ्रैश लुक पाने के लिए हम हर दूसरे या तीसरे दिन बालों को धो लेते हैं।

ठीक इसी तरह ऑयली और धूल मिट्टी से भरे बालों पर कंघी का इस्तेमाल करने से इसके ब्रिसल्स के बीच में भी गंदगी जमा होने लगती है। वहीं, जब हम गंदी कंघी या हेयर ब्रश का इस्तेमाल स्कैल्प पर करते हैं, तो इससे इंफेक्शन और कई अन्य प्रकार की समस्याएं पैदा होने का खतरा बढ़ जाता हैं। ऐसे में एक समय बाद कंघी की सफाई करना भी जरूरी हो जाता है।

कितने दिनों में करनी चाहिए कंघी या हेयर ब्रश की सफाई?

बता दें कि अलग-अलग लोगों के लिए इस सवाल का जवाब भी अलग- अलग हो सकता है। यानी कंघी को साफ करने का कोई निर्धारित समय नहीं है। बल्कि इसके लिए आपको इसके ब्रिसल्स पर ध्यान देने की जरूरत होती है। जब आपको कंघी के बीच में गंदगी और बालों के कण फंसे दिखाई दें, आप इसे तभी साफ कर लें। इससे अलग आप हर बार शैंपू करते समय अपनी कंघी की सफाई भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपनी स्कैल्प की हाइजीन का ख्याल रख पाएंगे।

कितने दिनों में बदल देनी चाहिए कंघी?

इस सवाल का जवाब देते हुए हेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं, कंघी के ब्रिसल्स हल्के खुरदरे या कमजोर नजर आते ही इसे बदल देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रिसल्स कमजोर होने या खुरदरे होने पर कंघी करते समय बाल अधिक टूटने लगते हैं या बीच से फटने लगते हैं। ऐसे में समय के साथ हेयर डैमेज बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, खुरदरे ब्रिसल्स स्कैल्प पर जलन का एहसास भी बढ़ा सकते हैं, जो भी आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में केवल अच्छे और मजबूत हेयर ब्रश का इस्तेमाल ही करें।

हेयर केयर से जुड़ी ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इन बेहद आसान बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं। वहीं, इससे अलग अगर आप हेयर ग्रोथ के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- बालों को जल्दी लंबा करने के लिए कैसा रखें अपना Daily Routine