पालतू जानवर अधिकतर लोगों के मन को भाते हैं। इनमें भी कुत्तों को पालना इंसानों की पहली पसंद होती है। बता दें कि हमारे देश में 10 मिलियन से ज्यादा पालतू कुत्ते हैं और इसके साथ ही भारत कुत्तों को पालने वाले देशों में छठे नंबर पर आता है। हालांकि, बावजूद इसके ज्यादातर पेट ऑनर्स अपने कुत्तों से जुड़ी छोटी-छोटी बातों से अनजान रह जाते हैं। जैसे- क्या आप जानते हैं कि आपको अपने डॉग को कितने दिनों में नहलाना चाहिए? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

ज्यादातर लोग समय मिलने पर डॉग्स को नहला देते हैं। वहीं, कई लोगों का मानना होता है कि इंसानों की तरह ही डॉग्स को भी रोज नहलाना चाहिए। हालांकि, एक्सपर्ट्स इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी बताते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई एक खास बातचीत के दौरान पुणे पेटकेयर प्रो क्लिनिक के सलाहकार डॉ. ईशान ने बताया, स्वच्छता को ध्यान में रखने और बीमारियों से बचाव के लिए कुत्तों को नहलाना जरूरी है। हालांकि, इंसानों की तरह कुत्तों को रोज नहीं नहलाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके डॉग्स की स्किन आपसे बेहद अलग होती है। ऐसे में उनकी देखभाल का तरीका भी अलग होना चाहिए।

क्यों रोज नहीं नहलाने चाहिए डॉग्स?

नेचुरल ऑयल

डॉ. ईशान बताते हैं, ‘कुत्तों के कोट पर नेचुरल ऑयल होते हैं, जो उनकी स्किन और फर की रक्षा करते हैं। रोज नहलाने से ये तेल निकल सकता है, जिसके चलते उन्हें खुजली, जलन की समस्या परेशान सकती है, साथ ही संक्रमण का खतरा भी ज्यादा बढ़ सकता है।’

पीएच संतुलन

डॉ. के मुताबिक, ‘कुत्तों की त्वचा का पीएच लेवल इंसानों से काफी अलग होता है। शैंपू और साबुन के नियमित संपर्क में आने से ये संतुलन बदल सकता है, जिसके चलते भी उनकी स्किन पर जलन या संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।’

लाभकारी बैक्टीरिया का नुकसान

इन सब से अलग डॉ. ईशान बताते हैं, ‘कुत्ते की त्वचा का माइक्रोबायोम समग्र त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रोजाना नहाने से फायदेमंद बैक्टीरिया दूर हो सकते हैं, जिससे त्वचा डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियों के प्रति संवेदनशील हो जाती है।’

तो कितने दिनों में नहलाने चाहिए डॉग्स

इस सवाल को लेकर डॉ. बताते हैं, ‘अपने पेट डॉग को नहलाने से पहले उनके स्किन टाइप को समझें और उसपर ध्यान दें। अगर आपके डॉग की स्किन एकदम नॉर्मल है, तो आप उसे हर 1-2 हफ्ते में एक बार नहला सकते हैं, अगर संवेदनशील त्वचा है, तो हर 1-2 महीने में एक बार नहलाएं, वहीं अगर आपके डॉग को त्वचा संबंधी कोई समस्या है, तो इस स्थिति में एक्सपक्ट्स से सलाह लें।’

इन बातों का भी रखें ध्यान

डॉ. ईशान बताते हैं, नहाने से अलग भी कुत्तों की हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए कुछ आसान काम किए जा सकते हैं। जैसे-

  1. जिस दिन आप अपने डॉग को न नहलाएं, तब आप गंदगी हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. रोज पूरी बॉडी गीली करने के बजाय आप कुत्तों के गंदे पंजों को पोंछ सकते हैं या धो सकते हैं।
  3. इन सब से अलग कुछ स्थितियों में डॉग्स को अधिक बार धोने की जरूरत हो सकती है। जैसे अगर डॉग को स्किन एलर्जी है, तो पशु-चिकित्सक द्वारा निर्धारित शैंपू के इस्तेमाल से ही उन्हें नहलाएं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- 8 हफ्तों में घट जाएगा 10kg वजन, न्यूट्रिशनिस्ट ने शेयर किया डाइट प्लान, जानें नाश्ते से लेकर डिनर में क्या खाएं