तौलिये का इस्तेमाल हर कोई करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तौलिये को कितने दिनों में धो लेना चाहिए? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान द एस्थेटिक क्लिनिक्स में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोसर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने बताया, लोग नहाने के बाद बॉडी से पानी को सोखने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते हैं। इनमें ज्यादातर लोग इस्तेमाल के बाद तौलिये को ऐसे ही सुखा लेते हैं, अगले दिन फिर इसका इस्तेमाल करते हैं और फिर रख देते हैं। यानी वे कई-कई दिनों तक तौलिये को धोते नहीं हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो बता दें कि आपकी ये आदत आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।’
हो सकते हैं ये नुकसान
डॉ. कपूर बताती हैं, तौलिए में मौजूद नमी और बॉडी ऑयल बैक्टीरिया, फंगस और अन्य माइक्रोऑर्गेनिज्म के पनपने के लिए सही वातावरण बना देते हैं। ऐसे में अगर बहुत अधिक दिनों तक इसे धोया न जाए, तो ये माइक्रोऑर्गेनिज्म खासकर कई त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। जैसे-
- लंबे समय तक बिना धुले तौलिये का इस्तेमाल करने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। यानी आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया फैल सकता है, जिससे संक्रमण, जलन या एक्ने की परेशानी हो सकती है।
- डॉ. कपूर के मुताबिक, गंदा तौलिया एथलीट फुट का कारण बन सकता है।
- इन सब से अलग तौलिये पर गंदगी, पसीना और तेल जमा होने से रोमछिद्र बंद हो सकते हैं, जो स्किन के लिए तो हानिकारक है ही, साथ ही ये फॉलिकुलिटिस ( बालों के रोम में सूजन आ) का कारण भी बन सकता है।
कितने दिनों में धो लेना चाहिए तौलिया?
इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. कपूर बताती हैं, ‘तौलिये को हर 2-3 दिनों के बाद धोने लेना चाहिए। हालांकि, अगर आप हर बार ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो संक्रमण और जलन के जोखिम को कम करने के लिए कम से कम हर पांच दिन में तौलिये को जरूर धोएं। इसके अलावा हर बार इस्तेमाल के बाद तौलिये को कुछ देर धूप में भी जरूर सुखाएं।’
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।