हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए इन दिनों मिनोक्सिडिल (Minoxidil) का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है। हेयर एक्सपर्ट्स भी इसे बालों की रीग्रोथ के लिए फायदेमंद बताते हैं। दरअसल, मिनोक्सिडिल एक तरह की दवा है, जिसका इस्तेमाल बालों के झड़ने और गंजापन को कम करने के लिए किया जाता है। हालांकि, अधिकतर लोग इसके इस्तेमाल के तरीके को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। जैसे इसे यूज करने का सही तरीका क्या है, एक बार में कितना मिनोक्सिडिल में लगाएं आदि। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको बालों की ग्रोथ के लिए मिनोक्सिडिल यूज करने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर मिनोक्सिडिल काम कैसे करता है-

कैसे हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है मिनोक्सिडिल?

फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी बताती हैं, ‘मिनोक्सिडिल स्कैल्प पर ब्लड सप्लाई को बढ़ा देता है, जिससे बालों के रोम को मजबूती मिलती है। इसके अलावा ये हेयर फॉलिकल्स को सक्रिय करने में असर दिखाता है, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। इस तरह मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।’

क्या है मिनोक्सिडिल यूज करने का सही तरीका?

इस सवाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्सपर्ट बताती हैं, ‘ज्यादातर लोग मिनोक्सिडिल को ड्रॉपर की मदद से स्कैल्प पर डायरेक्ट लगाते हैं। हालांकि, इससे ये बालों में ठीक तरीके से फैल नहीं पाता है और आपको उतने अच्छे नतीजे नहीं मिल पाते हैं।’

फिर कैसे करें इस्तेमाल?

  • डॉ. परवंदा मिनोक्सिडिल फोर्म का इस्तेमाल न करते हुए सॉल्यूशन के इस्तेमाल को ज्यादा बेहतर बताती हैं।
  • इसके लिए भी एक्सपर्ट सबसे पहले हाथों में थोड़ी मात्रा में मिनोक्सिडिल लेने की सलाह देती हैं।
  • इसके बाद इसे उंगलियों की मदद से जड़ों में हल्की मसाज करते हुए अच्छी तरह लगाएं।
  • डॉ. परवंदा के मुताबिक, बेहतर नतीजों के लिए आप 5% मिनोक्सिडिल सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डॉ. एक बार में 1 mL मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल करने को सही बताती हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- ट्रेंड में है One Finger Mehndi Design, बस उंगलियों में मेहंदी लगाकर खूबसूरत नजर आते हैं हाथ