अंडा इस्तेमाल करने के बाद 90% लोग इसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन, अगर हम ये कहें कि इसे आपको फेंकने की जगह, स्किन के लिए इस्तेमाल करना चाहिए तो? आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा लेकिन, सच में स्किन के लिए अंडे के छिलकों का आप व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, Research Journal of Topical and Cosmetics Sciences की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे, अंडे के छिलके स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। कैसे ये कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं और एजिंग की समस्या में कमी लाते हैं।
अंडे के छिलकों में होता है विभिन्न प्रकार के कोलेजन
Research Journal of Topical and Cosmetics Sciences की इस रिपोर्ट की मानें तो, अंडे के छिलके की झिल्ली में विभिन्न प्रकार के कोलेजन होते हैं। जैसे ग्लाइकोसामिनोग्लाइकन (glycosaminoglycan), हायल्यूरोनिक एसिड (hyaluronic acid), केराटिन (keratin) और इलास्टिन (elastin)। ये सभी स्किन के लिए अलग-अलग तरीके से फायदेमंद हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
त्वचा के लिए अंडे के छिलके के फायदे-Egg shell benefits for skin
अंडे के छिलके स्किन हाइड्रेशन में मदद करते हैं और त्वचा की लोच (elasticity) में सुधार करते हैं। ये सेलुलर गतिविधि और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं जिससे एजिंग के लक्षणों में कमी आती है। इस तरह से ये झुर्रियों, दाग-धब्बों और मुंहासों के इलाज में मददगार हैं। इसलिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के फॉर्मूलेशन में इनका इस्तेमाल होता है। इसके अलावा ये स्किन से डेड सेल्स का सफाया करने में भी मददगार हैं। दरअसल, अंडे के छिलके की झिल्लियों में हाइलूरोनन (hyaluronan) जैसे पोषक तत्व होते हैं, आपके खुरदरे डेड सेल्स को साफ करके, स्किन को अगले दिन तक स्वस्थ और मुलायम बना देते हैं।
अंडे के छिलके को चेहरे पर कैसे लगाएं
अंडे के छिलके को चेहरे पर लगाना के लिए ज्यादा मेहत करने की जरूरत नहीं है। बस एक या दो अंडे के छिलकों को बारीक पीस लें। इसके बाद एक अंडे की सफेदी के साथ मिलाकर इसे फेंटें और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। मुश्किल से 10 से 15 मिनट रखें और चेहरा वॉश रखें। तो, अगर आपने आजतक कभी ये फेस मास्क ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई कर लें।