एलोवेरा का इस्तेमाल लोग कई अलग-अलग तरीकों से करते हैं। खासकर महिलाएं एलोवेरा को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना पसंद करती हैं, इसे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, साथ ही एलोवेरा के सेवन से आपकी सेहत को भी एक साथ कई फायदे मिल जाते हैं। इन तमाम कारणों के चलते लोग घर पर ही एलोवेरा का पौधा लगा लेते हैं।
वहीं, अगर आपने भी कुछ ऐसा ही किया है लेकिन आपका एलोवेरा का पेड़ सूखने लगा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने सूखते एलोवेरा के पौधे में नई जान डाल सकते हैं। ये टिप्स कुछ ही समय में आपके पौधे को एक बार फिर हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
सूखते एलोवेरा के पौधे को फिर से हरा-भरा कर देंगी ये टिप्स-
सबसे पहले पौधे के सूखने का कारण जानने की कोशिश करें। बता दें कि आमतौर पर एलोवेरा का पौधा बहुत अधिक पानी देने, कम पानी देने, सही तापमान न मिलने या पोषण की कमी के चलते सूखने लगता है। ऐसे में पहले इन कारणों में सुधार करना जरूरी हो जाता है।
पानी
अपने पौधे को गौर से देखें। अगर इसकी पत्तियां आपको ब्राउन या पीली नजर आ रही हैं या छूने पर एलोवेरा ज्यादा ही नरम और गूदेदार महसूस हो रहा है, तो ऐसा ज्यादा पानी देने के चलते हो सकता है। इस स्थिति में पौधे में पानी देने से बचें और इसे कुछ समय के लिए तेज धूप में रख दें।
वहीं, अगर एलोवेरा की पत्तियां सिकुड़ती हुई नजर आ रही हैं, तो ऐसा पानी की कमी के चलते हो सकता है। इस स्थिति में मिट्टी की ओर ध्यान दें। अगर पौधे की मिट्टी पूरी तरह से सूखी हुई दिखे तो इसमें तुरंत पानी डालें। आपको एलोवेरा को उतना पानी देना है, जिससे इसकी मिट्टी नम महसूस हो सके।
धूप
एलोवेरा के पौधे को ग्रोथ के लिए धूप की जरूरत होती है लेकिन कई बार तेज धूप भी इसके सूखने का कारण बनने लगती है। ऐसे में आप इसे 4 से 6 घंटे की हल्की धूप दिखा सकते हैं। इसके लिए केवल सुबह और शाम पौधे को धूप में रखें। इससे अलग दोपहर की तेज धूप से पौधे को बचाना चाहिए।
पौधा सूखने पर क्या करें?
सबसे पहले सूखी पत्तियों की छटाई करें। इसके लिए एक साफ कटर लें और जहां तर एलोवेरा की पत्तियां सूखी या गली हुई नजर आ रही हैं, इन्हें वहीं से काटकर अलग कर दें।
इसके बाद पौधे के लिए पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी तैयार करें। इसके लिए आप मिट्टी में गोबर की खाद डाल सकते हैं या मिट्टी में आलू और अंडे के छिलके भी मिला सकते हैं। अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट, पोटैशियम, नाइट्रोजन, मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, क्लोराइड, और ज़िंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में इन्हें मिलाने से मिट्टी पोषक तत्वों से भर जाती है और इसमें आपका पौधा बेहतर तरीके से ग्रो कर पाता है।
मिट्टी तैयार होने के बाद इसे एक नए गमले में भर लें। अब, एलोवेरा को धीरे से पहले गमले से बाहर निकालें, इसकी जड़ों को हल्का साफ कर लें और इसे नई मिट्टी में लगा लें। अगर, ये तरीका कठिन है या पौधा मिट्टी से बाहर नहीं निकल पा रहा है, तो आप पहले वाले गमले की मिट्टी को हल्का खोदकर इसमें भी गोबर और अंडे के छिलके मिला सकते हैं।
ये तरीके अपनाने के कुछ ही दिन बाद आपका पौधा फिर से हरा-भरा नजर आने लगेगा, साथ ही ये पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से ग्रो भी करेगा।
उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बालकनी में लगा लें ये एक पौधा, हर समय महकता रहेगा घर, ज्यादा देखभाल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत