रिश्ता चाहें जो भी हो, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। ऐसे में कभी हमसे गलतियां होती हैं तो कभी सामने वाले से। रिश्ता टूटने या खराब होने से बचाने के लिए जरूरत होती है उस वक्त एक छोटे से शब्द की वो है सॉरी…। लेकिन कई बार अहम में आकर लोग सॉरी नहीं बोल पाते हैं। वहीं कुछ लोगों को Sorry बोलना बहुत मुश्किल लगता है। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत है लेकिन आप रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो एक बार कुछ बातें अपने दिमाग में जरूर लाएं। जब आप इन बातों को याद करेंगे तो आपको माफी मांगने और बातों को क्लियर करने में दिक्कत नहीं होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

माफी मांगने की वजह के बारे में सोचें

जब भी आपको माफी मांगने में संकोच महसूस हो तो सबसे पहले माफी मांगने की वजह के बारे में सोचना चाहिए। यानी की अगर आप माफी नहीं मांगेंगे तो आपके रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा। अगर गलती आपकी है और आप चाहते हैं कि सामने वाला आपसे दूर नहीं जाए तो ऐसे में सामने वाले से बातचीत करके चीजों को सही करने की कोशिश करें। ऐसा करने से सामने वाले के मन में आपके लिए रिस्पेक्ट बढ़ेगी।

माफी मांगने की ऐसे करें शुरुआत

अगर आप बात कर सकते हैं तो पहले चीजों को समझाने की कोशिश करें। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो सीधे जाकर आई एम सॉरी बोलें। उसके बाद बात करना आपके लिए आसान हो जाएगा।

सॉरी बोलने का तरीका रखें सही

गुस्से में जाकर सॉरी बोलना या सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए सॉरी न बोलें। अपने माफी मांगने के तरीके को सही रखें। इसलिए बात करते समय अपने एक्शन पर ध्यान दें। इस समय ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। न ही आपको गिड़गिड़ाने की या फिर ज्यादा इमोशनल होने की जरूरत नहीं होती है।