ठंड का मौसम वैसे तो अधिकतर लोगों को खूब पसंद होता है। हालांकि, इस मौसम में कई तरह की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। इन्हीं में से एक है एडियों का फटना। हल्की सर्दी आते ही अधिकतर लोग एडियों के फटने की स्थिति से परेशान रहने लगते हैं। वहीं, ये ना केवल दिखने में भद्दी लगती हैं, बल्कि एडियां फटने पर इनमें टीस और दर्द का एहसास भी बढ़ जाता है।
ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद जल्द फटी एड़ियों से निजात पा सकते हैं।
कैसे ठीक करें फटी एडियां?
नारियल का तेल
सोने से पहले अपनी एड़ियों पर हल्का गर्म नारियल का तेल लगाएं और कुछ देर मालिश करें। इसके बाद कॉटन की सोक्स पहनें और और रातभर पैरों को ऐसे ही रहने दें। बता दें कि नारियल के तेल में बेहद कमाल के मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। ऐसे में ये तेल एडियों को गहराई से मॉइस्चराइज करने और ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इस तरीके को अपनाने पर आपको 2 दिन के अंदर ही कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
शहद
इसके लिए रात को सोने से पहले हल्के गर्म पानी में 2 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह चला लें। इस पानी में 20 से 30 मिनट तक पैरों को डूबोकर रखें। इसके बाद तोलिए से हल्का रगड़ते हुए पैरों को साफ कर लें और फिर एड़ियों पर नारियल का तेल या कोई अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लें। शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से खुरदुरी एड़ियों को मुलायम बनाने में मदद मिल सकती है।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन का इस्तेमाल फटी एडियों को जल्द हील करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सोने से पहले पैरों को हल्के गर्म पानी से अच्छे से धो लें। इसके बाद ग्लिसरीन को एड़ियों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर इसे एड़ियों पर ऐसे ही लगा रहे दें। ये तरीका भी बेहद जल्द फटी एड़ियों से राहत पाने में आपकी मदद करेगा।
शिया बटर
इन सब से अलग आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिया बटर गाढ़ी स्थिरता (Thicker Consistency) वाला मॉइस्चराइजर होता है। ये कोकोआ बटर और नारियल तेल जैसे ऑयल और बटर की हाई कंसंट्रेशन के साथ तैयार किया जाता है, जो त्वचा को इंटेंस हाइड्रेशन और पोषण प्रदान करते हैं। ऐसे में फटी एडयों को ठीक करने के लिए आप पैरों को गर्म पानी से धोने के बाद शिया बटर लगाकर और सोक्स पहनकर सो सकते हैं। इससे भी कुछ ही समय में फटी हुई एड़ियां हील होने लगेंगी।
इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सर्दी में स्किन का ख्याल रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कैसे करें, 2 बूंद में चमक उठेगा चेहरा