मौसम तेज़ी से बदल रहा है और बदलते मौसम का असर स्किन पर भी साफ़ दिख रहा है। इस मौसम में धूप तेज निकल रही है जिससे स्किन ड्राई और स्किन पर टैनिंग दिखने लगी है। ऐसी स्किन चहरे का सारा चार्म छीन रही है। इस तरह की स्किन का ट्रीटमैंट करने के लिए लोग तरह तरह के महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका कई बार साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलता है।
आप भी बदलते मौसम में स्किन की इस परेशानी से दो चार हो रहे हैं तो कुछ देसी घरेलू नुस्ख़ों को अपनाये। कुछ नुस्ख़े ऐसे है जो स्किन की टैनिंग को दूर करेंगे साथ ही स्किन में ग्लो भी दिखेगा। बेसन के साथ मुलतानी मिट्टी, हल्दी और लेमन जूस का इस्तेमाल करके पैक तैयार किया जाये तो स्किन से बेहद आसानी से टैनिंग को रिमूव किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह पैक कैसे स्किन को फ़ायदा पहुंचाता है और स्किन की टैनिंग रिमूव करता है।
बेसन,मुलतानी मिट्टी,हल्दी और नीबू के स्किन को फ़ायदे
- बेसन स्किन पर टॉनिक की तरह कम करता है बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी स्किन के ऊपर जमी टैनिंग को रिमूव करने में मदद करती है। इसका स्किन पर यूज़ करने से स्किन इंफ़ेक्शन से बचाव होता है।
- यह स्किन पार्स की अंदर तक सफ़ाई करता है।
- मुल्तानी मिट्टी स्किन को नारिश करती है और स्किन को मॉइश्चराइज करती है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करती है और कील मुहांसों से बचाव करती है।
- हल्दी डेड स्किन सेल्स को दूर करती है और टैनिंग को रिमूव करती है। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन में निखार अता है। यह चहरे की झाइयां कम करती हैं और दाग-धब्बों को दूर करती है।
- नींबू का जूस स्किन की रंगत में निखार लाता है। इसमें प्राकृतिक अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है। ये स्किन से डेड सेल्स को हटाने में मददगार हो सकता है। ये स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है।
बेसन,मुलतानी, हल्दी और नीबू का पैक कैसे तैयार करें
सामग्री
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चुटकी हल्दी
नींबू का रस
बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और नींबू के रस का पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन की टैनिंग को रिमूव करेगा और स्किन की रंगत में निखार लाएगा।