Home remedies for after-wax bumps: वैक्सिंग के बाद अक्सर स्किन पर खुजली, जलन और चकत्ते से लोग परेशान हो जाते हैं। कुछ लोगों में तो ये लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं और इससे पूरी स्किन प्रभावित होती है। ऐसी स्थिति में आप स्किन पर चकत्ते और दाने के लिए कुछ घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। दरअसल, ये उपचार स्किन को अंदर से नरिश करने के साथ वैक्सिंग की वजह से प्रभावित हुए हेयर फॉलिकल्स को आराम पहुंचाते हैं। इसके अलावा ये रेडनेस को भी कम करने में मददगार है। तो आइए, जानते हैं वैक्सिंग के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
वैक्स के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए-How do you get rid of bumps
सबसे पहले लगाएं नारियल तेल
अगर आपको वैक्स करवाने के बाद चकत्ते और फिर खुजली की समस्या होती है तो आप सबसे पहले नारियल तेल निकालकर लगा लें। इससे होता ये है कि ये पहले तो स्किन में जाकर हेयर फॉलिकल्स को आराम देता है। इसके बाद ये खुजली को कम करता है और त्वचा में जलन की स्थिति में कमी लाता है। तो आपको करना ये है कि जैसे ही आप वैक्स करवाएं, उसी वक्त नारियल तेल को लगा लें और हल्की मालिश कर लें।
दही भी है कारगर
वैक्स के बाद रेडनेस और जलन को कम करने में दही आपके लिए काफी कारगर तरीके से मददगार है। दही त्वचा में खुजली को कम करने के साथ स्किन पोर्स को हाइड्रेट करता है। इसके अलावा ये रेडनेस को कम करता है और त्वचा की बनावट को बेहतर बनाता है। तो आपको करना ये है कि दही को एक कटोरी में निकाल लें और फिर इससे अपने हाथ-पैरों पर लगाकर मालिश करें।
एलोवेरा जेल लगा लें
वैक्स करने के बाद अगर आपको खुजली और जलन की दिक्कत होती है तो आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल लें और इसे पूरे शरीर पर जहां-जहां ये दिक्कत हो रही है वहां लगा दें। एलोवेरा इस तरह की खुजली को तेजी कम करने में मदद कर सकत है। इसके अलावा ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने के साथ त्वचा को नरिश करता है और स्किन को आराम पहुंचाता है। तो अबसे अगर वैक्स के बाद आपको ये दिक्कत हो तो आप ये घरेलू उपचार अपना सकते हैं।
