How to use eggshell: अंडे को फोड़ने या उबालने के बाद आप उसके छिलकों का क्या करते हैं? जाहिर है आपका जवाब होगा कि फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप अंडों के छिलकों को भी कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे का छिलका न केवल कैल्शियम का बेहतरीन स्त्रोत है बल्कि यह स्किन से लेकर बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें सल्फर, जिंक, बोरॉन, मैग्निशियम, तांबा, मैंगनीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। आइए जानें कैसे करें अंडे के छिलकों का इस्तेमाल।

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करने के तरीके

फेस पैक बनाएं (How to use eggshell for skin)

अंडे के छिलकों से आप फेस पैक भी बना सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर में शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद वॉश कर लें। इससे स्किन पर ग्लो आएगा।

हेयर पैक करें तैयार (Egg shell uses for hair)

अंडे के छिलके का पाउडर बनाकर आप उससे हेयर पैक भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के छिलके में गाढ़ा दही मिलाएं। इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। हेयर वॉश करने के बाद आपके बालों में अलग ही चमक होगी।

छिलके से बनाएं खाद (Egg shell uses for plants)

अंडे के छिलकों को फेंकने की बजाए आप उससे पेड़-पौधे के लिए खाद भी तैयार कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है। जो पौधों की ग्रोथ में काम आता है। इसके लिए बस आपको छिलकों को पीसकर पाउडर बनाना है।