नए घर में शिफ्ट करना एक थकावट भरा काम होता है। पुराने घर को छोड़ते और नए घर में जाते समय सिर्फ एक ही बात पर ध्यान रहता है कि कहीं कुछ छूट तो न जाए और इसको इस तरह से पैक करें कि कुछ सामान टूटे फूटे नहीं और किसी सामान का अधिक नुकसान भी न हो।
ऐसे में अगर आप भी घर शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आप टेंशन फ्री भी रहेंगे और आपको किसी भी चीज का कोई पछतावा भी नहीं होगा।

शिफ्ट करने की तारीख को करें तय
घर की शिफ्टिंग करने के लिए आप सबसे पहले इसकी योजना बना लें। आप तारीख तय कर लें और जरूरी चीजों का एक चेक लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं। आप इसके लिए अपनी सहूलियत के मुताबिक दिन का चयन करें। इसके लिए आप वीकेंड के दिन को सलेक्ट कर सकते हैं। इस दिन शिफ्ट करना काफी आसान होता है, क्योंकि इस दिन अधिकतर लोगों की छुट्टी रहती है।
पैकिंग पर ध्यान दें
घर शिफ्ट करने में सबसे अधिक परेशानी सामान को पैक कर एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में होती है। आप पैक करते समय मजबूत कार्टन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, तुरंत ब्रेक हो जाने वाले सामान को सबसे पहले सही तरह से कवर करें फिर इसको पैक कर लें। आप बॉक्स पर लेवल भी लगा सकते हैं, जिससे नए घर में सामान को ओपन करना काफी आसान हो जाएगा।

मूवर्स और पैकर्स की मदद लें
घर शिफ्टिंग के लिए आप प्रोफेशनल मूवर्स और पैकर्स की भी मदद ले सकते हैं। हालांकि, उनको हायर करते समय उनका रिव्यू सही से ले लें। आप पहले ही तय कर लें कि वह कितना पैसा लेगा।
नए घर में करा लें ये जरूरी काम
नए घर में शिफ्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। नए घर में जाने से पहले आप वहां की साफ-सफाई पहले ही करा लें। बिजली, पानी, गैस और इंटरनेट जैसी जरूरी सेवाओं को भी आप प्रमुखता से जांच लें कि ये काम कर रहे हैं या फिर नहीं। आगे पढ़िएः चेहरे की झुर्रियों को आसानी से कैसे हटाएं?