औषधीय गुणों से भरपूर शहद एक ऐसा फूड है जिसका इस्तेमाल सदियों से सेहत और स्किन को दुरुस्त रखने के लिए किया जा रहा है। शहद स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है, इसमें एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण मौजूद हैं जो स्किन से जुड़ी परेशानियों का उपचार करते हैं। शहद चेहरे के मुहांसों से लेकर बेजान और ड्राई स्किन का भी बेहतरीन उपचार करता हैं। सभी तरह की स्किन के लोगों के लिए शहद का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। शहद स्किन की गहराई से सफाई करता है, साथ ही स्किन में निखार भी लाता है।

शहद स्किन पोर्स को साफ करता है और ब्लैक हेड्स से भी निजात दिलाता है। शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो स्किन पोर्स की गहराई से सफाई करते हैं। नाक पर ब्लैक हेड्स है तो शहद का इस्तेमाल कीजिए। शहद स्किन पोर्स को हाईड्रेट करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन की रंगत में निखार आता है।

स्किन की सफाई के लिए शहद बेहतरीन क्लींजर है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है। स्किन में निखार लाने के लिए, साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर करना बेस्ट है। आइए जानते हैं कि कैसे शहद का पैक तैयार करें।

शहद का पैक स्किन की सफाई के लिए।
सामग्री-

  • एक चम्मच शहद
  • दो चम्मच जोजोबा ऑयल या नारियल का तेल
  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच शहद लीजिए। शहद के साथ दो चम्मच नारियल का तेल या फिर जोजोबा ऑयल को मिक्स कर दें। शहद का ये पैक तैयार है। इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें और चेहरा तौलिए से सुखा लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • 15 मिनट के बाद चेहरा वॉश कर लें। ध्यान रखें कि इस पेस्ट को आंखों के आस-पास नहीं लगाएं।
  • शहद के इस पैक को आप हफ्ते में कम से कम एक बार लगा सकती हैं। इसे लगाने से चेहरे की स्किन को पोषण मिलेगा साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे और कील मुहांसों से भी निजात मिलेगी। इसे लगाने से चेहरे पर चमक आती है और स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है।