खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर इंसान की ख्वाहिश होता है। धूल मिट्टी-पॉल्यूशन, कैमिकल बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट और बॉडी में जरुरी पोषक तत्वों की कमी होने से चेहरे की सारी रंगत बिगड़ती जाती है। कुछ लोग धूल मिट्टी और धूप के संपर्क में ज्यादा रहते हैं जिससे उनकी स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। पिगमेंटेशन एक ऐसी परेशानी है जिसमें स्किन पर कहीं-कहीं काले रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं। पिगमेंटेशन की वजह से स्किन पर काली स्किन के पेच नजर आने लगते हैं। कुछ लोगों के चेहरे पर इसके निशान छोटे होते हैं, तो किसी के चेहरे पर ज़्यादा बड़े हो जाते हैं।

पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। शहद एक ऐसा हर्ब है जिसका इस्तेमाल करके आप स्किन पिगमेंटेशन से निजात पा सकते हैं। शहद चेहरे पर होने वाले पिगमेंटेशन को दूर करने में काफी असरदार है। इसका इस्तेमाल नींबू के साथ किया जाए तो स्किन की झुर्रियां दूर होती है। आइए जानते हैं कि शहद कैसे स्किन से पिगमेंटेशन को रिमूव करता है और इससे स्किन की कौन-कौन सी परेशानियां दूर होती हैं।

शहद कैसे पिगमेंटेशन को रिमूव करता है

शहद का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पर दिखने वाला पिगमेंटेशन रिमूव होता है। फार्मेक्ग्नोसी रिसर्च जर्नल के अनुसार सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में रहने से स्किन पर पिगमेंटेशन बढ़ जाता है ऐसे में अगर शहद का स्किन पर इस्तेमाल किया जाए तो स्किन पिगमेंटेशन से निजात मिलती है।

शहद स्किन की कौन-कौन सी परेशानियां करता है दूर

शहद डैमेज स्किन का इलाज करता है। स्किन को हाइड्रेट रखने और स्किन की ड्राईनेस दूर करने में शहद असरदार है। शहद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अल्फा हाईड्रॉक्स एसिड मौजूद होता है जो स्किन के मुहांसों से निजात दिलाता है। स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में शहद का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। शहद का इस्तेमाल स्किन पर होने वाली एलर्जी से निजात दिलाता है।

पिगमेंटेशन रिमूव करने के लिए नींबू के साथ करें शहद का इस्तेमाल

नींबू और शहद का मास्क स्किन पर होने वाले पिगमेंटेशन से निजात दिलाता है। विटामिन सी से भरपूर नींबू शहद के साथ मिलकर स्किन पर जादुई असर करता है। एक चम्मच शहद लें और उसमें एक चम्मच लेमन जूस मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे की स्किन पर लगाएं और आधा घंटे बाद पानी से वॉश कर लें।
हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या से निजात मिलेगी।