बाल हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा है जो हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। खूबसूरत और हेल्दी बाल हर मर्द और औरत की ख्वाहिश होते हैं। खूबसूरत बाल गॉड गिफ्ट हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, महंगे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं और तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं फिर भी हमें मन चाहे बाल नहीं मिलते। बढ़ता प्रदूषण, बॉडी में पोषक तत्वों की कमी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल बालों को बेजान और बदसूरत बना देता है।
ड्राई,दो मुंहे बाल और फ्रीजी हेयर देखने में खराब लगते हैं। आप भी ऐसे बालों से परेशान हैं और महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट आपके बजट से बाहर है तो आप घर में ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करके बालों में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं और बालों को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बना सकते हैं।
बालों पर नेचुरल तरीके से Keratin Treatment करके बालों को स्मूथ,शाइनी और खूबसूरत बना सकते हैं। हम आपको बालों को नेचुरल तरीके से केराटिन करने का तरीका बताते हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने फ्रीज और ड्राई बालों को स्मूथ और शाइनी बना सकती हैं।
Keratin Treatment बालों के लिए क्यों जरूरी है?
केराटिन ट्रीटमेंट खराब से खराब बालों को सिल्की और शाइनी बनाने का आसान तरीका है। केराटिन ट्रीटमेंट बालों को प्रोटीन देता है और बालों में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। केराटिन ट्रीटमेंट हेयर फॉल से बचाव करता है, दो मुंहे बालों से निजात दिलाता है और बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है। बालों को रिपेयर करने में ये ट्रीटमेंट जादुई असर करता है। ये नेचुरल केराटिन ट्रीटमेंट उन बालों के लिए बेस्ट है जो केमिकल ट्रीटमेंट, हीट स्टाइलिंग से डैमेज हो गए हैं। बालों को नेचुरल तरीके से Keratin करने से बाल हाइड्रेट रहते हैं। आइए जानते हैं कि बालों पर नेचुरल तरीके से घर में ही कैसे केराटिन ट्रीटमेंट कर सकते हैं।
सामग्री
- उबले हुए चावल जिसमें नमक बिल्कुल नहीं हो
- दही
- एलोवेरा जेल
- कॉफी
Keratin मास्क कैसे तैयार करें
घर में Keratin Treatment करने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें उबले हुए चावल को डालें। याद रखें कि चावल में नमक नहीं हो। इस बाउल में एक कप एलोवेरा जेल,एक चम्मच कॉफी और दो चम्मच दही के डालें और उसे अच्छे से मिक्स करें। आप इसे मिक्स करने के लिए मिक्सर में भी चला सकते हैं। आप इस तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं। बालों पर लगाने के लिए आप बालों को सेक्शन में बांटे और फिर बालों पर लगाएं। याद रखें कि ये मास्क बालों पर तब लगाना है जब बालों पर ऑयल नहीं हो या फिर बाल गंदे नहीं हो। इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाने से बाल स्मूथ,शाइनी और खूबसूरत दिखेंगे। ये नेचुरल Keratin Treatment आपके बालों पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की मदद से किए गए ट्रीटमेंट की तरह ही असरदार साबित होगा।