Homemade Hair Dye: आज के समय कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक आम समस्या हो गई है। गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण युवाओं के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं। वहीं, बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जो केमिकल वाले होते हैं। इन्हें लगाने से कई बार बालों को नुकसान पहुंचाने का भी खतरा बना रहता है।
अगर आपके भी बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर पर ही हेयर डाई तैयार कर सकते हैं। ये हेयर डाई केमिकल फ्री होने के कारण इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं। हम आपके लिए तीन तरह की हेयर डाई लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सफेद बालों पर लगा सकते हैं। ये बालों को नेचुरल तौर पर रंगते हैं और सफेद बालों को जड़ से खत्म करते हैं।
कॉफी से तैयार करें नेचुरल हेयर डाई
कॉफी की मदद से आप घर पर ही नेचुरल हेयर डाई तैयार कर सकते हैं। दरअसल, इसमें नेचुरल डार्क पिगमेंट होते हैं, जो बालों को गहरा रंग देने में मदद करते हैं। इसे तैयार करने के लिए एक बर्तन में कॉफी को पकाएं और उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। इस पानी को सफेद बालों पर ब्रश की मदद से लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर बालों को वॉश कर लें। कॉफी सफेद बालों को नेचुरल तरीके से कलर करेगी। कॉफी बालों पर गहरा भूरा रंग दे सकती है।
चुकंदर से बनाएं हेयर डाई
केमिकल फ्री हेयर डाई के लिए आप चुकंदर का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद नैचुरल पिगमेंट बालों को रेडिश-ब्राउन टोन देता है और साथ ही उन्हें पोषण भी पहुंचाता है। इसके लिए चुकंदर को उबालकर उसका रस निकालें और उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और 1 घंटे बाद साफ पानी से धो लें। आप इसे एक सप्ताह में कम से कम दो बार उपयोग कर सकते हैं।
मेहंदी और ब्राह्मी का करें उपयोग
बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का उपयोग कई वर्षों से होता रहा है। यह हेयर कलर करने के लिए सबसे पुराना और भरोसेमंद उपाय है। इसमें ब्राह्मी, आंवला और थोड़ी मात्रा में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं। यह न सिर्फ बालों को रंगता है, बल्कि उन्हें घना और मजबूत भी बनाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।