गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बहुत ज्यादा परेशान करती हैं। तेज धूप और पसीना आने की वजह से स्किन की कई समस्याएं जैसे सनबर्न, एक्ने, इन्फेक्शन का खतरा बहुत अधिक रहता है। इस मौसम में ऑयली स्किन के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑयली स्किन पर टैनिंग, मुहांसे और दाने की समस्या बहुत होती है।
इस मौसम में ऑयली को कंट्रोल करने के लिए साथ ही ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट होने का भी खतरा रहता है।
गर्मी में चेहरे से अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने के लिए साथ ही चेहरे पर निखार लाने के लिए दही का इस्तेमाल सबसे बेस्ट है। चेहरे पर दही का इस्तेमाल करने से सनबर्न, टैनिंग, एक्ने, दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती है। चेहरे पर दही लगाने से चेहरे की झुर्रियों से भी निजात मिलती है। दही का इस्तेमाल चेहरे पर मसाज करने से लेकर स्क्रब करने तक में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दही लगाने के स्किन को कौन-कौन से फायदे होंगे और उसे चेहरे पर कैसे लगाएं।
दही लगाने के फायदे: गर्मी में दही लगाने से चेहरे को मॉइश्चर को लॉक करने में मदद मिलती है और स्किन नॉर्मल होने लगती है।
- गर्मी में धूप स्किन की रंगत छीन लेती है ऐसे में दही का चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन का गहरा रंग लाइट होने लगता है।
- गर्मी में चेहरे पर दही लगाने से स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं जिससे चेहरे का रंग साफ और स्किन स्मूथ होती है।
- प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर दही में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।
- दही स्किन को एक प्राकृतिक चमक देने में मदद करती है।
दही का पैक बनाने की विधि: दही का पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद लें। इन सभी को एक कटोरी में मिलाएं अच्छे से मिक्स कर लें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें।