Lipstick To Nail Polish Hack: अक्सर ऑफिस या किसी पार्टी के लिए तैयार होते समय जल्दबाजी में हमसे लिपस्टिक टूट जाती है। ऐसे में कुछ लोग उसे हटा देते हैं तो कुछ उसे दोबारा जोड़कर इस्तेमाल करने लायक बना लेते हैं। लेकिन कभी ऐसा हो कि ये दोबारा इस्तेमाल करने लायक बचे ही न तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी फेवरेट या महंगी लिपस्टिक के टूटने के बाद उससे घर में बेहद आसानी से नेल पॉलिश बना सकती हैं। आइए जानें ये ब्यूटी प्रोडक्ट हैक।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

टूटी हुई या पुरानी लिपस्टिक
ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश
छोटा बटर नाइफ या टूथपिक
एक क्लीन सरफेस और मिक्सिंग स्टिक

टूटी लिपस्टिक से नेल पॉलिश कैसे बनाएं?

सबसे पहले टूटी या पुरानी लिपस्टिक को मिक्सिंग प्लेट पर निकाल लें। अगर आपके पास वो उपलब्ध नहीं हैं तो किसी साफ सतह या छोटे कंटेनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद लिपस्टिक को हल्के हाथों से मैश करें। अब आपको इसमें ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की कुछ बूंदें मिलानी हैं। इसके बाद मिक्सिंग स्टिक से इसके मिक्स करें। अगर वो आपके पास नहीं है तो आप टूथपिक का यूज भी कर सकते हैं। इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि स्मूद पेस्ट बन सके। अब इसे आप ब्रश की मदद से अपने नेल्स पर लगा सकते हैं। थोड़ा ड्राई होने दें। आप चाहें तो इसके ऊपर एक टॉप कोट लगाकर उसे फिनिशिंग टच दें।