शरीर के अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को कम करते हैं। बहुत सारी महिलाएं इन बालों को साफ करवाने के लिए वैक्सिंग या ब्लीच करवाती है। हर व्यक्ति की त्वचा पर अनचाहे बाल होते हैं लेकिन कई बार बीमारियों के कारण ये बाल बहुत घने हो जाते हैं। महिलाओं के शरीर पर PCOS बीमारी के कारण भी अधिक बाल आ जाते हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में जो अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के लिए फायदेमंद होते हैं।
1.चीनी और शहद – एक प्याले में 3 चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद मिला कर माइक्रोवेव में गर्म कर लें। इस मिश्रण को थोड़ा सा ठंडा करके त्वचा पर लगा लें और वैक्सिंग स्ट्रीप्स की मदद से अनचाहे बालों को साफ कर लें। त्वचा को धोकर पोंछ लें और मॉइश्चराइज़र लगा लें ताकि त्वचा में रूखापन ना आए।
2.चीनी और नींबू- यह एक प्रकार से घर पर बनाया गया वैक्स होता है। इसे बनाने के लिए एक पैन में एक चौथाई कप पानी डालकर गर्म करें और उसमें 2 कप चीनी और एक चौथाई कप नींबू का रस मिलाकर गर्म करें। पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से तरल बनने तक गर्म करें। इसे हल्का ठंडा होने पर त्चचा पर लगाएं और वैक्सिंग करके अनचाहे बालों को साफ कर लें।
3. एग व्हाइट- यह प्राकृतिक पील-ऑफ मास्क बनाने के लिए काफी कारगर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक अंडे का सफेद भाग एक कटोरी में डाल लें। इसमें एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच कॉर्न फ्लार मिलाकर मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट सुखाने के त्वचा स्क्रब करें और स्क्रब के दौरान ही अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं। इसके बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें।
4. कच्चा पपीता- कच्चे पपीते में मौजूद एंजाइम्स अनचाहे बालों को साफ करने में काफी मददगार होते हैं। कच्चे पपीते का पेस्ट बनाकर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें और फिर त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट सुखाने के बाद साफ पानी से त्वचा को धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करने से त्वचा के अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं।